- लखनऊ डबल मर्डर केस: घटना स्थल पर पहुंचे डीजीपी, कमिश्नर सहित कई बड़े अधिकारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या की सूचना पाकर मौके पर डीजीपी और कमिश्नर सहित कई अधिकारी पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया. - मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे अफसर की पत्नी-बेटे की गोली मारकर हत्या
राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे अफसर आरडी वाजपेयी की पत्नी-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं. घटना की सूचना जैसे ही आरडी वाजपेयी को मिली वो दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं. - आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए झांसी पूरी ताकत लगा देगा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित किया और छात्रों की जमकर तारीफ की. पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए झांसी पूरी ताकत लगा देगा. - राम मंदिर का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण में पेश, जल्द शुरू होगी नींव की खुदाई
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द ही मंदिर निर्माण के कार्य का शुरुआत करेगा. इसके लिए मंदिर का नक्शा पास कराने के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ एडीए ड्राफ्ट को ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जमा कर दिया है. - वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस में की बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस पर कोविड-19 के बढ़ते मामले को लेकर लगभग एक घंटे तक बैठक की. बैठक के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए. - जिलों में डीएम रोजाना दो बार करेंगे बैठक, सीएम योगी के निर्देश
राजधानी लखनऊ में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. वहीं यूपी में एक दिन में 1 लाख 48 हजार कोरोना टेस्ट होने पर सीएम ने संतोष व्यक्त किया. सीएम ने खाद, कोरोना और गोशालाओं समेत कई मुद्दों पर अधिकारियों को निर्देशित किए. - महराजगंज: प्रसव के बाद महिला की मौत, कांग्रेस ने अस्पताल के खिलाफ खोला मोर्चा
महराजगंज में एक निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गया है. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. - रामपुर: सांसद आजम खान की पत्नी के हमसफर रिसोर्ट पर चलेगा बुल्डोजर, ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी
रामपुर के सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें और बढ़ने जा रही हैं. रामपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सपा सांसद आजम खान के हमसफर रिसोर्ट को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया है. यह रिसोर्ट आजम की पत्नी तंजीम फातिमा के नाम पर है. - राष्ट्रीय खेल दिवस : खेल और फिटनेस को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेलों में उल्लेखनीय योगदान कर देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज भारतीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके साथ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कामयाबी और उनके परिवारों, कोचों के साथ-साथ सहायक कर्मचारियों द्वारा दिए गए उल्लेखनीय सहयोग की सराहना की. - संदिग्ध आतंकी यूसुफ ने खोले कई राज, अयोध्या में कर सकता था हमला!
संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी मोहम्मद मुश्तकीम उर्फ यूसुफ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी उस जगह हमला करने की फिराक में था, जहां राम मंदिर बनने जा रहा है.
पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे अफसर की पत्नी-बेटे की गोली मारकर हत्या...सीएम योगी ने बीएचयू के सेंट्रल ऑफिस में की बैठक...सांसद आजम खान की पत्नी के हमसफर रिसोर्ट पर चलेगा बुल्डोजर...राम मंदिर का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण में पेश...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 न्यूज