- कोरोना से और मजबूत लड़ाई लड़ने की जरूरत: सीएम योगी
यूपी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम योगी ने संक्रमण के नियंत्रण की व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति से संवाद बनाने की बात कही है. - राम मंदिर भूमि पूजन का पहला प्रसाद दलित परिवार को मिला
अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन का पहला प्रसाद प्राप्त करने का अवसर एक दलित परिवार को प्राप्त हुआ है. भगवान राम की जन्म स्थली पर राम मंदिर भूमि पूजन का पहला प्रसाद पाकर अयोध्या का यह परिवार गौरव का अनुभव कर रहा है. - मेरठ: रामायण प्रसंग से जुड़े 11 डाक टिकट जारी
मेरठ जिले में रामायण प्रसंग से जुड़े हुए 11 डाक टिकट जारी किए गए हैं. इन डाक टिकटों की कीमत 5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक है. वहीं लोगों में इन डाक टिकटों की खरीद को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. - राम मंदिर के लिए कौन लाया POK से मिट्टी, पढ़ें
अयोध्या में लंबे इंतजार के बाद बुधवार को राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिपूजन का कार्य पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न किया. राम मंदिर के लिए रखी गई नींव में देश के अलग-अलग हिस्सों से लाई गई मिट्टी और नदियों के जल भी डाले गए. इसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की मिट्टी भी शामिल थी. - नहीं रहे मथुरा के फक्कड़ बाबा 'रामायणी', जानें पूरी कहानी
मथुरा में लोकसभा और विधानसभा का 17 बार चुनाव लड़ने वाले फक्कड़ बाबा रामायणी नहीं रहे. पिछले 28 जुलाई को 81 वर्ष की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. - बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में महिला आयोग ने डीसीपी से जवाब मांगा
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के बाद अब डीसीपी को समन जारी कर पश्चिम विहार में 12 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले पर जवाब मांगा है. - विकास दुबे एनकाउंटर: सुप्रीम कोर्ट से गठित आयोग ने दर्ज कराए 5 लोगों के बयान
कानपुर के बिकरू हत्याकांड के मुख्य आरोपी रहे विकास दुबे एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित आयोग ने गुरुवार को सुनवाई की. इस दौरान न्यायिक आयोग की टीम ने एनकाउंटर से जुड़े पांच लोगों के बयान दर्ज किए हैं. - लखनऊ विश्वविद्यालय में आगे बढ़ी परास्नातक पाठ्यक्रम की प्रवेश तिथि
राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब यहां प्रवेशार्थी 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. - गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने नाव से किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा
गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन बाढ़ पीड़ितों के बीच नाव से पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने राहत सामग्री का भी वितरण किया. उन्होंने लोगों से कोरोना की महामारी से बचने के तरीके भी बताए. - रक्षा मंत्रालय ने चीन के अतिक्रमण को कबूलने वाली सूचना वेबसाइट से हटाई
रक्षा मंत्रालय ने जून महीने की अपनी प्रमुख गतिविधियों का एक दस्तावेज जारी किया था. इसमें मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना द्वारा किए गए एलएसी के उल्लंघन को स्वीकार किया था. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उस सूचना को वेबसाइट से हटा दिया गया है.
देश और यूपी की 10 बड़ी खबरें
कोरोना से लड़ाई को लेकर क्या बोले सीएम योगी...राम मंदिर भूमि पूजन का पहला प्रसाद दलित परिवार को मिला...रामायण प्रसंग से जुड़े 11 डाक टिकट जारी...राम मंदिर के लिए कौन लाया POK से मिट्टी...फक्कड़ बाबा रामायणी का निधन...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें
यूपी की 10 बड़ी खबरें