- राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार उनका इलाज सिंगापुर में चल रहा था और वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. - राम मंदिर निर्माण: अभेद्य थ्री लेयर सुरक्षा चक्र के बीच पीएम मोदी करेंगे पूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुंचने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं. मंदिर क्षेत्र और इसके आस-पास में 3500 से अधिक सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. वहीं क्षेत्र में 5000 से अधिक सीसीटीवी लगाए जाएंगे, जबकि सैकड़ों की संख्या में ड्रोन कैमरे भी निगरानी रखेंगे. - काशी के बुनकर ने पीएम मोदी के लिए तैयार किया 'जय श्री राम' लिखा खास अंगवस्त्र
काशी के बुनकर ने पीएम मोदी के लिए खास अंगवस्त्र तैयार किया है. जय श्री राम लिखा यह अंगवस्त्र रेशम और कॉटन से मिलकर तैयार किया गया है. इस खास अंगवस्त्र को राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी को भेंट किया जाएगा. बता दें कि 5 अगस्त को पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं. - रामलला को मिला गर्भगृह की जमीन का कानूनी हक, ट्रस्ट ने सौंपी जमीन
अयोध्या में भगवान राम के गर्भगृह की जमीन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ट्रांसफर कर दी गई है. अब रामलला कानूनी रूप से अपने गर्भगृह 2.77 एकड़ परिसर के अधिकारी बन गए हैं. - भूकंप भी नहीं हिला पाएगा राम मंदिर, खड़ा रहेगा हजार साल
राममंदिर कई मामलों में स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना होगा. भव्य भवन पूर्व के उन तमाम कटु अनुभवों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा.यह भवन का डिजाइन रिएक्टर स्केल पर आठ से 10 तक तीव्रता वाला भूकंप आसानी से झेल पाएगा. - जानिए देश के किन तीर्थों-नदियों से भेजा जा रहा पवित्र जल व मिट्टी
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और रामभक्त देशभर से पवित्र नदियों और तीर्थों का जल व मिट्टी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए भेज रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण वह तमाम भक्त अयोध्या नहीं आ पा रहे हैं, वह तीर्थों का जल व मिट्टी कोरियर से भेज रहे हैं. - लखनऊ: ईदगाह पहुंचे अखिलेश यादव, फरंगी महली संग उलेमा को दी बकरीद की बधाई
यूपी की राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव ने शनिवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर ईदगाह पहुंचे. यहां उन्होंने फरंगी महली और उलेमा को बधाई देते हुए कहा कि ये त्योहार हमें एक-दूसरे से मिलने का मौका और प्रेम-सम्मान देते हैं. - राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष अनुराग को मथुरा पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी को मथुरा पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. अनुराग गोस्वामी पर आरोप था कि उन्होंने लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन किया. इसके साथ ही पुलिस को धमकी देने और एक महिला अधिवक्ता के ऊपर जानलेवा हमले का भी आरोप है. - संजीत अपहरण हत्याकांड: पुलिस कराएगी आरोपियों का नार्को टेस्ट
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड के बाद अभी भी पुलिस के हाथ कोई साक्ष्य नहीं लगे हैं. बता दें कि अब कानपुर पुलिस नार्को टेस्ट के माध्यम से सच्चाई सामने लाने की तैयारी में जुट गई है. इसके तहत अब पुलिस आरोपियों का नार्को टेस्ट कराएगी. - राममंदिर शिलान्यास के मौके पर यूपी के बड़े तीर्थस्थलों पर होगा अखंड रामायण
5 अगस्त को अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. भूमि पूजन कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने वाले हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मौजूद सभी बड़े 30 तीर्थ स्थल वाले जिलों में अखंड रामचरितमानस पाठ और दीपावली मनाने की अपील की है.
पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें - अमर सिंह का निधन
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन...काशी के बुनकर ने पीएम मोदी के लिए तैयार किया खास अंगवस्त्र...भूकंप भी नहीं हिला पाएगा राम मंदिर...संजीत अपहरण हत्याकांड के अपराधियों का होगा नार्को टेस्ट...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10