उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना की स्थिति...अनामिका शुक्ला केस का मास्टरमाइंड कासगंज में गिरफ्तार...बलरामपुर में पुलिस ने मानवता को किया शर्मसार...एक ही रोल नंबर से दो परीक्षार्थियों ने दी 12वीं की परीक्षा...यहां पढ़िए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 11, 2020, 7:03 PM IST

  • अनामिका शुक्ला केस का मास्टरमाइंड कासगंज में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की सोरों कोतवाली पुलिस ने फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला मामले के मास्टमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जब पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

  • लचर स्वास्थ्य सेवा वाले जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें डीएम और सीएमओ: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अनब्लॉक व्यवस्था की समीक्षा की और प्रदेश के जिन जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं अपेक्षा के अनुरूप नहीं हैं. उन जिलों के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से आख्या मांगी है.

  • यूपी में कोरोना के 277 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 11610

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 277 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,610 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 321 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • बलरामपुर: पुलिस ने मानवता को किया शर्मसार, कूड़ा गाड़ी पर लदवाया शव

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल एक शव को पुलिस ने सफाईकर्मियों को बुलाकर नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी पर लदवा दिया.

  • सोनभद्र: फौजी ने पुलिस पर लगाया परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप, वीडियोवायरल

यूपी के सोनभद्र निवासी एक फौजी ने एक वीडियो वायरल किया है. इसमें उसने स्थानीय पुलिस पर अपने परिवार को प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है. फिलहाल फौजी राधारमण राय सियाचिन बॉर्डर पर तैनात हैं. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

  • आगरा: एक ही रोल नंबर से दो परीक्षार्थियों ने दी 12वीं की परीक्षा

उत्तर प्रदेश में अभी अनामिका प्रकरण थमा भी नहीं था कि माध्यमिक शिक्षा परिषद का बड़ा कारनामा चर्चा का विषय बन गया है. मामला आगरा जिले का है, जहां एक ही रोल नंबर पर दो स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी. इसमें एक छात्र तो दूसरी छात्रा है. दोनों अलग-अलग विद्यालय और संकाय के स्टूडेंट हैं.

  • मुरादनगर: किसानों को समर्थन देने जा रहे चंद्रशेखर को पुलिस ने रोका

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसानों के मुआवजे में घोटालेबाजी का आरोप लगाने के बाद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर किसानों को समर्थन देने जा रहे थे. इस दौरान मुरादनगर पुलिस चंद्रशेखर को रोककर साथ ले गई.

  • जौनपुर: दलितों के घर फूंकने का मामला, सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

जौनपुर जिले के भदेठी गांव में दलित के घर फूंकने का मामला सामने आया है. इस मामले में मुख्यमंत्री ने अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पीड़ित परिवारों को 10 लाख 26 हजार 450 रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

  • लखनऊ : कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सीएम हेल्पलाइन बंद, बिल्डिंग सील

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं अब साइबर टावर में स्थित सीएम हेल्पलाइन में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां के 9 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद सीएम हेल्पलाइन को एहतियातन 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया.

  • 10 महीने बाद वाराणसी से दुधवा नेशनल पार्क जाएगा हाथी, कोर्ट ने दिया आदेश

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हाथी एक शख्स को मारने के आरोप में 10 महीने से सजा काट रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद अब हाथी को दुधवा नेशनल पार्क भेजा जाएगा. वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि हाथी के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है, वह पूरी तरह स्वस्थ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details