उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लॉकडाउन 5.0 के नियम

उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना की स्थिति...CAA हिंसा मामले में मेरठ में पीएफआई का जिलाध्यक्ष शहजाद गिरफ्तार...तन्हा हुआ सातवां अजूबा 'ताज'!... फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला कासगंज से गिरफ्तार... सरकार ने 8 जून से मिलने वाली छूट के लिए जारी की गाइडलाइन...प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए कांग्रेसियों ने शुरू किया 'सेवा सत्याग्रह'...यहां पढ़िए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 6, 2020, 6:58 PM IST

  • CAA हिंसा मामला: मेरठ में पीएफआई का जिलाध्यक्ष शहजाद गिरफ्तार

मेरठ मेंयूपी एटीएस ने थाना नौचंदी इलाके से पीएफआई के जिलाध्यक्ष शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 20 दिसंबर को मेरठ में हुई हिंसा में शहजाद की अहम भूमिका सामने आई थी

  • तन्हा हुआ सातवां अजूबा 'ताज'!

दुनिया भर में मोहब्बत की निशानी कहा जाने वाला ताज आज खुद ही तन्हा सा नजर आ रहा है. कभी खुद की चाहत में कद्रदानों से गुलजार रहने वाले ताजमहल का आंगन लॉकडाउन में सूना दिखने लगा है.

  • एक साथ 25 विद्यालयों में तैनात फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला कासगंज से गिरफ्तार

बीएसए अंजली अग्रवाल ने फर्जी कागजातों पर डेढ़ साल से नौकरी कर रही फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला को पुलिस के हवाले कर दिया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फरीदपुर में पूर्णकालिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर वह तैनात थी.

  • यूपी में मिले कोरोना के 27 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9760

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 27 नए मरीज मिले, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9760 तक पहुंच गया. हालांकि पूरे प्रदेश में अब तक 5648 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

  • कोरोना जागरूकता को लेकर झांसी पुलिस का वीडियो, अभिनेता सोनू सूद ने की तारीफ

उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस ने एक वीडियो बनाया है. यह वीडियो रोचक तरीके से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहा है. वहीं इस वीडियो की शुरुआत में सोनू सूद संदेश देते नजर आ रहे हैं.

  • लखनऊ: सरकार ने 8 जून से मिलने वाली छूट के लिए जारी की गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक-1 की समीक्षा कर 8 जून से दी जाने वाली छूट के बारे में दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से तभी जीत मिलेगी, जब एक-एक व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सारे प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए.

  • प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए कांग्रेसियों ने शुरू किया 'सेवा सत्याग्रह'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए पार्टी ने 'सेवा सत्याग्रह' नाम का अभियान चलाया है. इसके तहत पोस्टकार्ड लिखकर और सोशल मीडिया पर प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए आवाज उठाई जाएगी.

  • लखनऊ के कब्रिस्तान में मिला कटा पैर, किसने फेंका

राजधानी लखनऊ में एक कब्रिस्तान में कटा पैर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरामद कटे पैर को जांच के लिए लैब भेज दिया.

  • लखनऊ: दिनेश कुमार सिंह ने ली उप लोकायुक्त पद की शपथ

राजधानी लखनऊ में शनिवार को दिनेश कुमार सिंह ने उप लोकायुक्त पद की शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण के बाद उप लोकायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने गोमती नगर स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया. साथ ही लोगों को आश्वासन दिया कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया जाएगा.

  • मायावती ने सरकार की नीतियों पर खड़े किए सवाल, बोलीं- डिग्री होल्डर गड्ढे खोदने को मजबूर

बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि किसानों के बुरे हाल की जिम्मेदार ये सरकारें हैं. इनकी नीतियां यदि ठीक होतीं तो इतने लोग बेरोजगार न होते और प्रवासी को घर वापसी न करनी पड़ती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details