- 28 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के वाराणसी दौरे पर आने की संभावना है. वह यहां 28 फरवरी को आ सकते हैं. उनके दौरे को लेकर वाराणसी बीजेपी के पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. - आज से शुरू होगी श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक
श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र चार दिवसीय दौरे पर बुधवार को अयोध्या पहुंचे. वह यहां आज यानी गुरुवार से शुरु होने वाली श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होंगे. बैठक जिले के सर्किट हाउस में होगी. इस बैठक में राममंदिर की नींव भरने के कार्य पर अंतिम निर्णय लिया जाना है. - दारोगा की नौकरी दिलाने के नाम पर महिला ने ठगे 20 लाख रुपये
लखनऊ में महिला जालसाज ने एक युवक से नौकरी दिलवाने के नाम पर 20 लाख हड़प लिए. महिला जालसाज खुद को सचिवालय की कर्मचारी बताकर लोगों को ठगती थी. - लखनऊ नगर निगम की जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट सस्पेंड, पूर्व CM मुलायम की हैं समधन
योगी सरकार ने मुलायम सिंह यादव की समधन और नगर निकाय सेवा की अधिकारी अंबी बिष्ट को निलंबित करने की कार्रवाई की है. आने वाले दिनों में यह मुद्दा राजनीतिक गलियारों में काफी हड़कंप मचा सकता है. - 1 अप्रैल से खुलेंगे प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज, ऑफलाइन होगी पढ़ाई
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक (एकेटीयू) की ओर से राजधानी समेत प्रदेश के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, बी.फार्मा समेत सभी तकनीकी संस्थानों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह आदेश जारी किए. इनके मुताबिक आगामी 1 अप्रैल से कॉलेज खोले जा सकेंगे. - अलीगढ़ में तीन मार्च को किसान महापंचायत करेंगे अखिलेश यादव, तैयारियों में जुटे सपाई
समाजवादी पार्टी तीन मार्च को अलीगढ़ के टप्पल में किसान महापंचायत करने जा रही है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. यहां अखिलेश यादव किसानों को संबोधित करेंगे. सपा कार्यकर्ता किसान महापंचायत की तैयारियों में जुटे हुए हैं. - सदन में गरजे योगी, कांग्रेस और 'आप' पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी और आप नेता संजय सिंह पर भी हमला बोला. कोरोना संकट के समय राज्य सरकार की तरफ से किए गए कार्यों के बारे में भी सीएम ने सदन को बताया. - उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 विधानसभा में पास
उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 विधानसभा में बुधवार को पास हो गया. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि ऐसे पाया गया कि धर्म परिवर्तित कर धोखाधड़ी करके शादी की जा रही है. इसपर इस कानून के माध्यम से सज़ा का प्रावधान किया गया है. - कोरोना संक्रमण से तीन की मृत्यु, यूपी में 2190 संक्रमित
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में तीन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है. प्रदेश में 121 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, लखनऊ में 23 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. - देश का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट बना वाराणसी हवाई अड्डा, इस वजह से मिला प्रथम स्थान
वाराणसी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चल रहे तमाम विकास कार्यों के बीच बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देश के 22 हवाई अड्डे में प्रथम स्थान मिला है. ये रैंकिंग हवाई अड्डे को यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में दी गई है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
28 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे जेपी नड्डा...आज से शुरू होगी श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक...दारोगा की नौकरी दिलाने के नाम पर महिला ने ठगे 20 लाख रुपये...1 अप्रैल से खुलेंगे प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज.
टॉप टेन