- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी विधायकों को लखनऊ किया तलब
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों को 13 और 14 जनवरी को लखनऊ में तलब किया है. वह बुधवार सुबह 10 बजे प्रदेश कार्यालय में विधायकों के साथ बैठक करेंगे. विधान परिषद की 12 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए यह बैठक अहम मानी जा रही है. - सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले को कांग्रेस विधायक ने दिया 51 हजार का इनाम
आप नेता सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले को रायबरेली के कांग्रेस विधायक ने 51 हजार रुपये की नकद धनराशि का इनाम देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने सोमनाथ भारती को दूषित मानसिकता का व्यक्ति करार दिया. - मऊ: युवक की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वाहन को किया आग के हवाले
मऊ जिले में चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के असलपुर गांव में मंगलवार की देर रात तीन बदमाशों ने पूर्व प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया है. - आम आदमी पार्टी ने किया जिला पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अब पार्टी ने पंचायत चुनाव लड़ने का भी निर्णय लिया है. पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है. पंचायत चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. - सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में नहीं, समिति पर किसान करें फैसला : कृषि राज्यमंत्री
कृषि कानून पर किसानों और केंद्र के बीच जारी गतिरोध के बीच कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय का आदेश हमारी इच्छा के विपरीत है. उन्होंने कहा कि सरकार कानून को लागू रखना चाहती है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश सर्वमान्य है. - ओवैसी की एंट्री से सहमी सपा, मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी का डर
यूपी की सियासत में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री के बाद अब समीकरण बदलने लगे हैं. आजमगढ़ जिले में ओवैसी की दस्तक के बाद समाजवादी पार्टी का खेमा सहमा हुआ है. आलम ये था कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी ओवैसी के आरोपों का जवाब देने से बचते नजर आए. - नगर विकास मंत्री ने माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा की
राजधानी लखनऊ में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने माघ मेला 2020-21 की तैयारियों को लेकर प्रयागराज जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने माघ मेला की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिये. - जेई चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस की जांच करेगी दिल्ली एम्स की फॉरेंसिक टीम
सीबीआई ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में दिल्ली एम्स से फॉरेंसिक जांच का आग्रह किया है. इस मामले में फॉरेंसिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में 9 डॉक्टर्स की एक टीम बनाई गई है. यह टीम केस की फॉरेंसिक जांच कर रिपोर्ट सीबीआई को सौंपेगी. टीम के कुछ डॉक्टर्स बुधवार को घटनास्थल पर जाकर सुबूत इकठ्ठा करेंगे. - BCCI शीर्ष परिषद की बैठक 17 जनवरी को, रणजी और FTP पर होगी चर्चा
बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की वर्चुअल बैठक में एजेंडा में आईपीएल, घरेलू क्रिकेट, जूनियर और महिला क्रिकेट जैसे विषय शामिल हैं. - देश के छोटे शहरों में ऑनलाइन पेमेंट में 80 फीसदी इजाफा : रिपोर्ट
फिनटेक यूनिकॉर्न रेजरपे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टियर-2 और 3 शहरों में लोगों द्वारा ऑनलाइन लेनदेन को अधिक अपनाए जाने के मद्देनजर इसमें 92 फीसदी तक इजाफा हुआ. बिल वगैरह भरने के लिए लोगों ने पैसे के लेनदेन की जगह डिजिटल पेमेंट को अधिक उपयोगी समझा.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी विधायकों को लखनऊ किया तलब...आम आदमी पार्टी ने किया जिला पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान...नगर विकास मंत्री ने माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा की...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10