- सरकार ने पेंशनर्स को दी बड़ी राहत, अब ऑनलाइन जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सुगम और सहज बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने के सम्बन्ध में ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा देते हुए इस व्यवस्था को पेंशनर्स के लिए सुविधाजनक बनाया जाए. इससे पेंशनधारक घर अथवा काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर आसानी से पेंशन प्राप्त कर सकेंगे. - हाथरस गैंगरेप मामला: सीबीआई से हाईकोर्ट ने किया सवाल, कितने समय में पूरी होगी जांच
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हाथरस मामले में 2 नवम्बर को हुई सुनवाई पर आदेश सुना दिया है. कोर्ट ने 2 नवम्बर को हुई सुनवाई के बाद आदेशसुरक्षित किया था. कोर्ट ने आदेश पारित करते हुए सीबीआई से पूछा है कि हाथरस घटना की जांच कितने समय में पूरी होगी. - लद्दाख गतिरोध : सेना 8वें दौर की वार्ता में चीनी सैनिकों के पीछे हटने पर जोर देगी
भारतीय सेना शुक्रवार को होने जा रही कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की वार्ता में पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले सभी स्थानों से चीनी सैनिकों की पूर्ण वापसी पर जोर देगी. आधिकरिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह बात कही. - बटाईदारों को भी मिलेगा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ: सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के किसानों, कृषि कार्य में लगे खेतिहारों को फसलोत्पादन में मदद करने के लिए तमाम योजनाएं चला रहे हैं. उन्ही सहायता देने वाली योजनाओं में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना दी किसानों को सामाजिक सुरक्षा देने वाली एक प्रमुख योजना है, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के किसानों और खेती करने वाले बटाईदारो के लिए भी लागू किया है. - हिंसा फैलाने वाले 8 वांटेड की तलाश में चिपके पोस्टर, ये तलाश रहे उन्हें
लखनऊ जिले में साल 2019 में सीएए और एनआरसी की आड़ में हिंसा की घटनाएं हुई थी. इन घटनाओं में शामिल लोगों को चिह्नित करके गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी. अब लखनऊ पुलिस इन अपराधियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि राजधानी लखनऊ में ठाकुरगंज, चौक, हसनगंज के इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुई थीं. अब धर्मगुरु मौलाना अब्बास समेत 14 आरोपियों पर पुलिस ने पांच अपराधियों पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया है. इनमें से 8 आरोपी वांटेड घोषित किए गए हैं. इसके लिए ठाकुरगंज से लेकर चौक क्षेत्र तक कई जगहों पर आरोपियों के पोस्टर चिपकाए गए हैं. - योगी राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल : शिवपाल यादव
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर हमला किया है. उनका कहना है कि योगी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में प्रसपा किसी न किसी पार्टी से गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेगी. - लखनऊ: रैन बसेरों की व्यवस्था के लिए मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी जिलों को डीएम को दिशा-निर्देश जारी किए है. उन्होंने कहा है कि ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरों को शुरू कर दिया जाए. साथ ही जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण की भी व्यवस्था की जाए. - मथुरा: मस्जिद में तीन युवकों ने फिर किया हनुमान चालीसा का पाठ
यूपी के मथुरा की एक मस्जिद में एक बार फिर से हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला सामने आया है. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि कोई भी सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. - बागपत में दोस्तों ने युवक को गोली मारी
बागपत जिले में आपराधिक वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला कोतवाली बड़ौत इलाके का है, जहां गुरुवार शाम दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे 709-B पर बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी. पुलिस के अनुसार, गोली मारने वाले युवक उसके दोस्त ही थे. आपसी कहासुनी के चलते आरोपियों ने उसे गोली मार दी. - लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया UG का क्लास शेड्यूल, देखें
लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब कक्षाएं शुरू होना है. इसे लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों की 6 नवंबर से ऑनलाइन क्लासेस का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसमें कुछ स्टूडेंट्स के साथ ऑनलाइन खुद कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय शामिल होंगे.
पढ़िए, देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
हाथरस गैंगरेप मामले में सीबीआई से हाईकोर्ट ने कहा कितने समय में पूरी होगी जांच...सेना 8वें दौर की वार्ता में चीनी सैनिकों के पीछे हटने पर जोर देगी...राजधानी लखनऊ में हिंसा फैलाने वाले 8 वांटेड की तलाश में चिपके पोस्टर...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.