उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें अबतक की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ ताजा समाचार

हाथरस कांड में DOPT ने CBI जांच का जारी किया नोटिफिकेशन...ग्रामीणों को मिलेगा प्रॉपर्टी कार्ड, यूपी-एमपी समेत इन राज्यों से शुरुआत...अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: क्या है इस दिन की खासियत...पढ़ें अबतक की बड़ी खबरें

टॉप 10
टॉप 10

By

Published : Oct 11, 2020, 7:03 AM IST

  • अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: क्या है इस दिन की खासियत

19 दिसंबर 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दुनियाभर की लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों को पहचानने के लिए 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया. ऐसे में आज पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मना रहा है.

  • हाथरस कांड में DOPT ने CBI जांच का जारी किया नोटिफिकेशन

हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप व हत्या के मामले में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने सीबीआई जांच का नोटिफिकेशन जारी किया है. जल्द सीबीआई रेगुलर एफआईआर दर्ज करेगी. केंद्र सरकार की डीओपीटी विभाग के नोटिफिकेशन के बाद सीबीआई जांच शुरू होगी. एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम एसआईटी व हाथरस पुलिस द्वारा जुटाए सबूत व बयान के दस्तावेज लेगी. एफआईआर दर्ज होने के बाद सीबीआई की लखनऊ यूनिट हाथरस मामले की जांच करेगी.

  • ग्रामीणों को मिलेगा प्रॉपर्टी कार्ड, यूपी-एमपी समेत इन राज्यों से शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके इलाके की संपत्तियों से जुड़े कागजात सौंपेंगे. इसके माध्यम से किसान अपनी भूमि की जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे. इस योजना की शुरुआत 24 अप्रैल को की गई थी. साल 2024 तक इसे सभी 6.62 लाख गांवों में लागू किया जाएगा. योजना पीएम डिजिटल इंडिया मिशन का एक हिस्सा है.

  • यूपी में समूह 'ख' की नौकरियों में पूर्व सैनिकों को दिया जाएगा पांच प्रतिशत आरक्षण

उत्तर प्रदेश सरकार ने द्वितीय श्रेणी की सभी नौकरियों में भूतपूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत का आरक्षण देने का निर्णय लिया है. इसके लिए सरकार भूतपूर्व सैनिकों को समूह 'ख' के पदों पर पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य किए जाने के लिए अधिनियम में संशोधन करेगी. इसका लाभ यूपी के निवासी सैनिकों को ही दिया जाएगा.

  • बाबरी विध्वंस के फैसले के खिलाफ पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुलाई बैठक

अयोध्या के बाबरी विध्वंस मामले में CBI की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बैठक करने जा रहा है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी की इस बैठक में CBI कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने पर राय बनेगी. रविवार को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की होने वाली यह अहम बैठक कोरोना के चलते इस बार जूम एप के माध्यम से वर्चुअल होगी.

  • महंत राजूदास की मांग, राजस्थान में पुजारी के परिवार को मिले 1 करोड़ की सहायता

अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने केंद्र और राजस्थान सरकार से मांग की है कि पुजारी के पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाए. बता दें कि राजस्थान के करौली जिले में एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला दिया गया था.

  • पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान, बेटे चिराग ने दी मुखाग्नि

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का शनिवार को दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि राम विलास पासवान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 74 वर्षीय राम विलास पासवान की कुछ दिनों पहले ही दिल की सर्जरी भी हुई थी.

  • फ्लिपकार्ट के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाया जाए: कैट

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने सरकार से फ्लिपकार्ट के खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई तुरंत शुरू करने की मांग की है. फ्लिपकार्ट ने अपने अधिकृत ट्वीट हैंडल से नागालैंड को भारत से बाहर का हिस्सा बताया, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बेहद हलचल है.

  • IPL 2020: बेंगलोर ने चेन्नई को 37 रनों से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया. पहली पारी खेलने उतरी बेंगलोर ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 169 रन बनाए. चेन्नई 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी.

  • भारत ने अमेरिका को दान किए 18 लाख एन-95 मास्क

भारत ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अमेरिका के साथ मजबूत होती साझेदारी का एक और उदाहरण पेश करते हुए पेंसिल्वेनिया राज्य के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया को कोविड-19 से मुकाबले के लिए 18 लाख एन-95 मास्क दान दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details