- मैनपुरीः शहीद वीरेंद्र सिंह यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, आज होगा अंतिम संस्कार
अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादी हमले में गुरुवार को शहीद हुए नायब सूबेदार वीरेंद्र सिंह यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात मैनपुरी के पैतृक गांव नानामऊ पहुंचा. वीर सपूत का पार्थिव शरीर देखकर पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया. नम आंखों से ग्रामीणों ने अपने वीर सपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. आज पूरे सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा. - हाथरस मामले में एसआईटी की जांच पूरी, आज सीएम को सौंप सकती है रिपोर्ट
हाथरस कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है. बुधवार को वह अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंप सकती है. प्रदेश सरकार ने गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी और सात दिनों में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए थे. - ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: जुर्माने के साथ वक्फ बोर्ड का प्रार्थना पत्र मंजूर
काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में जिला जज उमेश चंद्र शर्मा की अदालत ने सुन्नी वक्फ बोर्ड पर तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. मामले में अगली सुनवाई अब 13 अक्टूबर को होगी. - उत्तर भारत में पैर पसार रहा पीएफआई, खुफिया एजेंसियों ने किया आगाह
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगाए गए आरोपों के बीच खुफिया एजेंसियों ने उत्तर भारत में, विशेषकर दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और उत्तर प्रदेश में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के विस्तार को लेकर सरकार को चेतावनी दी है. - शहीद वीरेंद्र सिंह को सीएम की श्रद्धांजलि, आर्थिक मदद और नौकरी की घोषणा
अरुणाचल प्रदेश में मैनपुरी निवासी सेना के जवान वीरेंद्र सिंह उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हो गए थे. मंगलवार को उनके परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता और एक शख्स को सरकारी नौकरी देने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी की तरफ से की गई है. - हरियाणा में कांग्रेस की रैली, राहुल बोले- कृषि कानून किसानों पर आक्रमण
कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर 'खेती बचाओ यात्रा' कर रहे हैं. राहुल गांधी ने हरियाणा में 'खेती बचाओ यात्रा' के तहत ज्योतिसर इलाके में एक रैली को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने कुरुक्षेत्र और पंजाब के पटियाला और जालंधर में आयोजित रैलियों में भी केंद्र सरकार पर हमला बोला था. हरियाणा के कुरुक्षेत्र अंतर्गत पिहोवा में आयोजित रैली में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के किसानों पर आक्रमण किया है. - हाथरस केस: पीड़िता के भाई और आरोपी के बीच कई बार हुई फोन पर बात
हाथरस मामले में पीड़ित परिवार और मुख्य आरोपी संदीप फोन के जरिए आपस में संपर्क में थे. पीड़ित परिवार और संदीप के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुआ. पीड़ित परिवार और आरोपी के बीच करीब 100 बार फोन पर बातचीत हुई. - गिरफ्तार PFI सदस्य अतीक के भाई का पुलिस पर आरोप, 'मेरे भाई को झूठे आरोपों में फंसाया'
यूपी पुलिस ने मथुरा से पीएफआई के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक कार्यकर्ता अतीक उर रहमान के भाई ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि यूपी पुलिस उसके भाई को झूठे आरोपों में फंसा रही है. - लखनऊः ईडी की जांच के दायरे में रहेंगे मथुरा से गिरफ्तार पीएफआई के चार संदिग्ध
मथुरा पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए संदिग्ध सदस्यों को ईडी अपनी जांच के दायरे में शामिल करेगी. पहले ही ईडी हाथरस गैंग रेप मामले को लेकर बनाई गई वेबसाइट व पीड़िता के नाम पर इकट्ठा किए गए धन को लेकर जानकारी जुटा रही है. - सुप्रीम कोर्ट में दाखिल उप्र सरकार का हलफनामा सफेद झूठ : कांग्रेस
सुप्रीम कोर्ट ने हाथरस की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से हलफनामा मांगा था, जिसे कांग्रेस सरकार ने सफेद झूठ करार दिया है. कांग्रेस सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मामले को ढंकने की कोशिश कर रही है.
एक क्लिक में पढ़ें...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
शहीद वीरेंद्र सिंह यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव...हाथरस मामले में एसआईटी की जांच पूरी...जुर्माने के साथ वक्फ बोर्ड का प्रार्थना पत्र मंजूर...उत्तर भारत में पैर पसार रहा पीएफआई...शहीद वीरेंद्र सिंह को सीएम की श्रद्धांजलि...जानिए अभी तक की अन्य बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें