- बाबरी ढांचा विध्वंस मामलाः अभियुक्तों के भाग्य का फैसला टाइप, कुछ घंटों में जज सुनाएंगे फैसला
बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी. सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुरेंद्र यादव सुबह 10ः30 बजे फैसला सुना सकते हैं. 6 दिसंबर 1992 को कारसेवकों की भीड़ ने बाबरी मस्जिद के ढांचे को ढहा दिया था. - हाथरसः भारी विरोध के बीच गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार
हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन ने गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया. - कोरोना के कारण आडवाणी, जोशी, कल्याण और उमा को पेशी से छूट
लखनऊ की सीबीआई कोर्ट बुधवार को अयोध्या के बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में 28 साल बाद अपना फैसला सुनाएगी. इसमें लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी सहित कुछ नेता सुनवाई के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं रहेंगे. इन सबके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है. - दुनिया के लिए भव्यता, दिव्यता और सुव्यवस्था का मानक बनेगा 2024 का महाकुंभ: योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने प्रयागराज मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने वर्ष 2024-25 में प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ को वैश्विक महत्व का बनाने के लिए घोषणा की. सीएम योगी ने इस वैश्विक महत्व के आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को साथ मिलकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. - ट्रंप-बाइडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
किसी अन्य चुनावी वर्ष की तरह, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी, जो बाइडेन के बीच पहली बहस इस चुनावी रेस में निर्णायक हो सकती है, जिसका इतिहास पूरी तरह से अपरिवर्तित रहा है. राष्ट्रपति द्वारा कोरोना वायरस से निपटने पर अधिक चर्चा किए जाने की संभावना है. - कानपुर: अपहरणकर्ताओं की आंखों में धूल झोंककर भाग निकला पांचवीं का छात्र
कानपुर में कुछ वैन सवार बदमाशों ने दस वर्षीय मासूम को अगवा कर लिया था, लेकिन मासूम मौका पाकर बदमाशों के चंगूल से भाग निकला और लोगों की मदद से परिजनों को सूचित किया. - उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना संक्रमित पाए गए
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है. - प्रयागराज में अपहरण के बाद किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म
प्रयागराज जिले में एक किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य चार आरोपियों की तलाश कर रही है. - कानपुर: नशे में धुत पति ने पत्नी को छत से फेंका, हालत गंभीर
कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र के शिव कटरी में शराब के नशे में पति ने पत्नी को छत से फेंक दिया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. - आईपीएल-13 : सनराइर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराया
सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को आईपीएल-13 में शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हरा दिया.
एक क्लिक में पढ़ें...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को हुआ कोरोना
बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में अभियुक्तों के भाग्य का फैसला आज...भारी विरोध के बीच गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार...दुनिया के लिए भव्यता, दिव्यता और सुव्यवस्था का मानक बनेगा 2024 का महाकुंभ...उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना संक्रमित पाए गए...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 न्यूज