उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सुबह की बड़ी खबरें

कृषि विधेयक बिल को लेकर नाराज चल रही शिरोमणि अकाली दल एनडीए से अलग हो गई है... वहीं सीएम योगी ने प्रदेश के सरकारी प्रेस नोट में संस्कृत भाषा को भी शुरू करने का निर्देश दिया है...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें...

टॉप 10
टॉप 10

By

Published : Sep 27, 2020, 7:05 AM IST

  • कृषि बिल पर भाजपा को झटका, एनडीए से अलग हुआ शिरोमणि अकाली दल

कृषि विधेयकों के विरोध में शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग होने का फैसला किया है. पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रेस वार्ता कर गठबंधन से अलग होने का एलान किया है. बता दें कि इससे पहले हरसिमरत कौर ने विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

  • सीएम के निर्देश पर शुरू हुई अनूठी पहल, अब संस्कृत में भी जारी होंगे प्रेस नोट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अनूठी पहल शुरू हुई है. अब संस्कृत भाषा में भी सूचना विभाग की तरफ से महत्वपूर्ण प्रेस नोट जारी किए जाएंगे. इस पहल से न सिर्फ संस्कृत भाषा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि देवभाषा संस्कृत को और अधिक समृद्ध बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है.

  • यूपी में कोरोना के 4412 नए केस, 94 लाख लोगों की हो चुकी जांच

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल 1,56,828 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 94,67,186 सैम्पल की जांच की गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमित 4412 नये मामले आए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 3,20,232 लोग पूर्णतया: उपचारित होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

  • लखनऊ: कोविड 19 जागरूकता के लिए रोडवेज बसों में लगेंगे लाउडस्पीकर

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग सभी बसों, बस अड्डों और परिवहन कार्यालयों पर कोरोना से जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर लगाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए एक महीने का समय दिया गया है. वहीं बस अड्डों पर टीवी स्क्रीन द्वारा वीडियो दिखाकर यात्रियों को जागरूक किया जाएगा.

  • प्रदेश में एक सप्ताह में कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर में आई कमी: सीएम योगी

कोविड संक्रमण का खतरा बढ़ता देख योगी सरकार इसे रोकने को बेहद गंभीर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एक सप्ताह में कोविड-19 की पॉजिटिविटी की दर में आई कमी पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है, जो सिद्ध करता है कि संक्रमण को नियंत्रित करने में प्रदेश सरकार की रणनीति कारगर सिद्ध हो रही है.

  • जेपी नड्डा की केंद्रीय टीम में यूपी के कई नेताओं को मिली जिम्मेदारी, कुछ हुए बाहर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की केंद्रीय टीम शनिवार को घोषित हो गई. बीजेपी की इस केंद्रीय टीम में यूपी के कई नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं पूर्ववर्ती राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह की टीम में शामिल रहे यूपी के कई चेहरों की छुट्टी कर दी गई है.

  • मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला पहुंचा कोर्ट, याचिका में मस्जिद से मुक्त कराने की मांग

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को मस्जिद (ईदगाह) से मुक्त कराने के लिए मांग तेज होने लगी है. इस संबंध में लखनऊ के पांच अधिवक्ताओं द्वारा मथुरा जिला एवं सत्र न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका पर सोमवार सुबह 11 बजे सिविल जज के यहां सुनवाई होगी.

  • भदोही: विधायक विजय मिश्रा पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा

ज्ञानपुर सीट से चार बार के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के ऊपर ग्राम प्रधान कौलापुर उषा मिश्रा द्वारा आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. गोपीगंज थाने में राज्य मानवाधिकार आयोग को CBCID द्वारा जांच कराए जाने के लिए विधायक द्वारा बिना सहमति के प्रधान के लेटरपैड का प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

  • आईपीएल-13 : कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, गिल ने बनाए नाबाद 70 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में उम्दा प्रदर्शन करते हुए शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की.

  • जिनपिंग ने की जापानी प्रधानमंत्री से बात, द्विपक्षीय संबंधों पर जोर

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ फोन पर बातचीत की. इस दौरान शी जिनपिंग ने कहा कि वह योशीहिदे सुगा के साथ द्विपक्षीय संबंधों के नए विकास को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार हैं. उन्होंने यह भी कि सामान्य हितों का विस्तार करना और दोनों देशों की जनता की भलाई करना नए युग में चीन-जापान संबंधों के विकास के लिए बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details