- हिंदी दिवस विशेष: 4 साल की बच्ची फर्राटे के साथ सुनाती है दिनकर की ये कविता
यूपी के संतकबीर नगर में एक 4 साल की बच्ची ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता कंठस्थ कर ली है. हिंदी दिवस के अवसर पर ईटीवी भारत इस बच्ची से आपको रूबरू करा रहा है. - लखनऊः 10 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश पुलिस में लगातार फेरबदल जारी है. रविवार को 10 IPS अधिकारियों का एक बार फिर तबादला कर दिया गया. 2013 बैच के आईपीएस अफसर रोहित सिंह सजवान को महराजगंज पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर बरेली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है. - मानसून सत्र : इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. संसद सत्र में विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. कांग्रेस नेता और राज्यसभ सांसद जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि हम सत्र में चार अध्यादेशों सहित दूसरे मुद्दों पर केंद्र से सवाल करेंगे. - PM मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी BJP, किए जाएंगे 70 सेवा कार्य
भारतीय जनता पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी. पार्टी की तरफ से 70 सेवा कार्य किए जाएंगे. इसके संबंध में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक पीएम के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएंगे. - यूपी में एसएसएफ का गठन, बिना वारंट होगी गिरफ्तारी और तलाशी
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. एसएसएफ को राज्य में महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, कार्यालयों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किया जाएगा. - बाराबंकीः गोरखपुर से लखनऊ जा रही बस गड्ढे में पलटी, 18 यात्री घायल
बाराबंकी जिले में रविवार रात शताब्दी बस गड्ढे में पलट गई. इस दुर्घटना में करीब 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह बस गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी. - 'किसकी मां ने पिलाया है इतना दूध, जो उद्धव को अयोध्या आने से रोक सके': चंपत राय
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उद्धव ठाकरे के अयोध्या आने को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसी में इतनी दम है कि वो उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने से रोक सके. - दिल्ली दंगा मामले में जेएनयू का पूर्व छात्र नेता उमर खालिद गिरफ्तार
जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के सिलसिले में की है. इससे पहले दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल एक पूरक आरोप पत्र में सीताराम येचुरी, सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव व कई अन्य हस्तियों के नाम का जिक्र हुआ है. यह पूरक आरोप पत्र शनिवार को सार्वजनिक रूप से सामने आया. - आखिरी सफर पर भारत की शान आईएनएस विराट
भारत की शान आईएनएस विराट को 22 सितंबर को डिसमेंटल कर दिया जाएगा. इस जहाज को 1987 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. - कानपुर: पुलिस चौकी में तोड़-फोड़ का आरोपी पूर्व पार्षद गिरफ्तार, 25 हजार था इनाम
कानपुर जिले में पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. दरअसल, गिरफ्तार किया गया बदमाश कांग्रेस पार्टी से पार्षद रह चुका है. गिरफ्तार बदमाश पर दंगे भड़काने का भी आरोप है.
एक नजर, देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरों पर
हिंदी दिवस विशेष....10 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला...गोरखपुर से लखनऊ जा रही बस गड्ढे में पलटी...आखिरी सफर पर भारत की शान आईएनएस विराट...एक नजर में अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 न्यूज