- लखनऊ: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में यूपी की छलांग, योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. सीएम योगी ने इसके लिए निवेशकों एवं उद्यमियों समेत राज्य की जनता को हार्दिक बधाई दी है. - मुरादाबाद: टीएमयू अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदा कोरोना संक्रमित सिपाही, मौत
मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित टीएमयू कोविड-19 अस्पताल में कोरोना संक्रमित सिपाही ने पांचवी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. - आगरा ट्रिपल मर्डर: मुख्य आरोपी का एक और भाई गिरफ्तार
आगरा जिले के नगला किशनलाल में हुए ट्रिपल मर्डर केस में, मुख्य आरोपी के एक भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार शख्स पर साजिश में शामिल होने और साक्ष्यों को नष्ट करने का आरोप है. इस सनसनीखेज मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. - कानपुर: संजीत अपहरण हत्याकांड में शामिल चीता उर्फ राजेश गिरफ्तार
संजीत अपहरण मामले में कानपुर जिले की बर्रा पुलिस ने फरार अभियुक्त चीता उर्फ राजेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की तस्दीक में ये बात सामने आई है कि चीता ने ही फिरौती के लिए सिम दिलवाए थे. - अयोध्या: दबंगों ने हिस्ट्रीशीटर को घर में घुसकर मारी गोली, हालत नाजुक
अयोध्या के रायगंज इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर युवक को इलाके के ही युवकों ने गोली मार दी. आनन-फानन में घायल युवक को श्री राम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को देखते हुए पूरे इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. - भारतीयों के लिए PUBG का विकल्प है मेड इन इंडिया FAU-G
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने 'FAU-G फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स' नामक एक बहु-खिलाड़ी खेल की घोषणा की, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मानिर्भर भारत' आंदोलन का समर्थन करेगा. इस खेल का उद्देश्य भारतीय को PUBG मोबाइल का एक विकल्प प्रदान करना है जिसे हाल ही में 117 और एप्स के साथ भारत में प्रतिबंधित किया गया है. - वाराणसीः BHU गेट पर ताली-थाली बजाकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन
वाराणसी जिले स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय गेट पर छात्रों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने बेरोजगारी और निजीकरण का मुद्दा उठाते हुए सरकार का विरोध जताया. - एक लाख से अधिक पदों पर 15 दिसंबर से भर्ती करेगा रेलवे
भारतीय रेलवे 15 दिसंबर से अधिसूचित रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षण शुरू करने जा रहा है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. रेलवे ने कहा कि आवेदनों की जांच पूरी हो गई थी, लेकिन कोरोना की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण आगे की परीक्षा की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी. - एसएफएफ जांबाजों को पहचान दिलाने की उठी मांग, जानिए क्यों है चर्चा
एस्टेब्लिशमेंट-22 की भागीदारी को कई संघर्षों में गुप्त रखा गया. उसके बहादुरी के कार्यों को केवल बंद कमरों में मान्यता दी गई थी और राष्ट्रपति भवन में आयोजित गुप्त समारोहों में एसएफएफ सैनिकों को पुरस्कार दिए गए, लेकिन अब SSF को पहचान देने के लिए आवाद बुलंद होने लगी है. - सुधारों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को लेकर विदेशी निवेशक गंभीर: सीतारमण
राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की कारोबार सुगमता रैंकिंग जारी करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से देश अपनी ताकत के जरिये आगे बढ़ेगा और आत्मनिर्भर बनेगा.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचा यूपी...टीएमयू अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदे कोरोना संक्रमित सिपाही की मौत...एक लाख से अधिक पदों पर 15 दिसंबर से भर्ती करेगा रेलवे...संजीत अपहरण हत्याकांड में शामिल चीता उर्फ राजेश गिरफ्तार...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 न्यूज