उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10 : अब तक की बड़ी खबरें - coronavirus update

प्रदेश समेत देश में क्या है कोरोना वायरस का हाल, किस राज्य में कितने नए मरीज आए सामने और कितने हुए स्वस्थ, ट्रेनों के संचालन पर सरकार ने लिया कौन सा फैसला और प्रदेश में बढ़ता अपराध का ग्राफ, पढ़िये प्रदेश की बड़ी खबरें...

lucknow news
lucknow news

By

Published : May 11, 2020, 6:52 AM IST

Updated : May 11, 2020, 6:59 AM IST

  • COVID-19: UP में कोरोना के 102 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3467

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने 10 मई तक कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की है. इन आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 3467 तक पहुंच चुकी है. वहीं मृतकों का आंकड़ा भी 79 तक पहुंच गया है.

  • देश में 2,109 मौतें, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 10 मई को सुबह करीब नौ बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 62,939 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

  • रेलवे की 12 मई से 15 ट्रेनें चलाने की तैयारी, आज से शुरू होगी बुकिंग

भारतीय रेलवे ने 12 मई से 15 ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी. आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी. शुरुआत में 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाने की है.

  • उत्तर प्रदेश में नहीं होगी शराब की होम डिलीवरी: आबकारी मंत्री

उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने उस बात का खंडन किया, जिसमें उन्होंने प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी की बात कही थी. ईटीवी भारत से बात करते हुए रामनरेश अग्रिनहोत्री ने साफ किया कि प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी नहीं होगी.

  • UPPCL पीएफ घोटाला: CBI ने शुरू की जांच, दो IAS अधिकारियों से हुई पूछताछ

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों के पीएफ फंड घोटाले को लेकर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की दिल्ली यूनिट ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन आईएएस आलोक कुमार और पूर्व एमडी आईएएस अपर्णा यू से पूछताछ की है.

  • सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें, मनमोहन कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में भर्ती हैं. यहां मौजूद डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री को रविवार शाम आठ बजकर 45 मिनट पर एम्स में भर्ती कराया गया.

  • हरदोई में हॉरर किलिंग, जीजा के साथ देखने पर परिजनों ने पीट-पीटकर की किशोरी की हत्या

जिले में हॉरर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि जीजा के साथ किशोरी को देखने के बाद आक्रोशित परिजनों ने किशोरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसके बाद शव को ट्रैक्टर ट्राली से ले जाकर नदी में फेंक दिया.

  • बुलंदशहर: शराबी पिता ने की बेटे की पीट-पीटकर हत्या

जिले में एक शराबी पिता ने अपने तीन साल के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोपी वारदात को अजांम देने के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

  • ग्वालियर से आ रहे परिवार के 4 लोग नदी में डूबे, 2 बच्चों की हुई मौत

लॉकडाउन के बीच लगातार लोगों का पलायन जारी है. रविवार दोपहर ग्वालियर से आ रहे परिवार के चार लोग नदी में डूब गए, जिसमें दो लोगों को तो बचा लिया गया. वहीं दो बच्चों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. ये सभी लोग बाइक से ग्वालियर से आए थे और इन्हें औरैया जाना था.

  • ट्रक पलटने से यूपी के 5 मजदूरों की नरसिंहपुर में मौत, 12 घायल

हैदराबाद से आ रहा आम से भरा ट्रक नरसिंहपुर में पलट गया, जिससे ट्रक में सवार पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : May 11, 2020, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details