- ज्ञानवापी के श्रृंगार गौरी मामले के वादी जितेंद्र विसेन मुकदमा वापस लेंगे, महिला वादी बोलीं-मरते दम तक लड़ेंगे मुकदमा
ज्ञानवापी परिसर के श्रृंगार गौरी दर्शन पूजन को लेकर बीते दो दिनों से सर्वे पर काशी में बवाल मचा हुआ है. तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच में रविवार को विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन ने ऐलान किया कि वह मंदिर पक्ष की ओर से मामले पर दी गयी याचिका वापस लेंगे. शनिवार को दिन में जब सर्वे का काम हो रहा था तभी वैदिक सनातन संघ ने अपनी लीगल टीम को भंग करने का ऐलान किया था. - अम्बेडकर नगर: बंद कमरे में धर्म-परिवर्तन, पुलिस ने दबिश मारकर महिला सहित तीन को दबोचा
समनपुर थाना क्षेत्र से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बंद कमरे में महिलाओं और पुरुषों का धर्म-परिवर्तन कराया जा रहा था. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश मारते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. - राज ठाकरे के बाद आदित्य ठाकरे भी जाएंगे अयोध्या, पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर साध रहे निशाना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए 10 जून को अयोध्या जाएंगे. शिवसेना सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि अयोध्या में इसकी तैयारी की जा रही है. - Navneet Rana: अस्पताल से निकलते ही राणा ने दिया चैलेंज, कहा- मेरी लड़ाई जारी रहेगी
महाराष्ट्र में अमरावती से सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) जब अस्पताल से बाहर निकलीं तो उनके हाथ में हनुमान चालीसा दिखी. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उद्धव सरकार ने अन्याय किया है और जनता हिसाब करेगी. राणा ने यह भी चैलेंज कर दिया कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में कहीं से भी चुनाव लड़ें, वे उनके खिलाफ खड़ी होंगी. - ज्ञानवापी परिसर के श्रृंगार गौरी प्रकरण में कमीशन की कार्रवाई इस वजह से हुई स्थगित
श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी प्रकरण में श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले को लेकर दूसरे दिन कोर्ट के आदेश पर की जाने वाली कमीशन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है. - तमंचे पर डिस्को : बारात में असलहा लहरा रहा था युवक, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक शादी समारोह में असलहा लहराते हुए डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. - बाराबंकी में वर्चस्व को लेकर छात्र गुटों में चाकूबाजी, एक की मौत
बाराबंकी में एक पूर्व छात्र की चाकू लगने से मौत हो गई. रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों के गुटों में विवाद हो गया था. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. - 69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैर विज्ञापित पदों की चयन प्रक्रिया रोकी
69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट ने गैर विज्ञापित 19 हजार पदों में आरक्षित वर्ग को 6800 सीटें दिए जाने पर रोक लगा दी है. - युवक ने अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किए फोटो, आरोपी गिरफ्तार
फिरोजाबाद में एक युवक ने अवैध असलहों के साथ फेसबुक पर फोटो अपलोड कर दी थी. फोटो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया. एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. - CM योगी ने किए पीतांबरा माई के दर्शन, देशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दतिया में पीतांबरा माई के दर्शन किये. योगी के इस दर्शन के पीछे कई सियासी कयास भी लगाये जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यूपी में भारी बहुमत से जीत के बाद अब मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए योगी आदित्यनाथ की एमपी में इंट्री हो रही है.
ज्ञानवापी के श्रृंगार गौरी मामले के वादी जितेंद्र विसेन वापस लेंगे मुकदमा, पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - यूपी टॉप 10
ज्ञानवापी के श्रृंगार गौरी मामले के वादी जितेंद्र विसेन वापस लेंगे मुकदमा...राज ठाकरे के बाद आदित्य ठाकरे भी जाएंगे अयोध्या...ज्ञानवापी परिसर के श्रृंगार गौरी प्रकरण में कमीशन की कार्रवाई स्थगित...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें.
पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें