- UP Election 2022: सीएम योगी कल करेंगे गोरखपुर सदर सीट से नामांकन, भाजपा के ये बड़े नेता होंगे साथ
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी 4 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूदगी में गोरखपुर सदर सीट से नामांकन करेंगे. वहीं, नामांकन के बाद वो 3 दिनों तक गोरखपुर में ही रहेंगे, जहां मतदाताओं से जनसंपर्क करेंगे. - निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा को बनाया बसपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीति चरम पर है. महिलाओं को फ्रंट पर लाने के लिए जहां कांग्रेस ने 40 प्रतिशत टिकट उनको दिए हैं, वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने सीमा कुशवाहा को बसपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. निर्भया केस की एडवोकेट सीमा कुशवाहा को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद उनको राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया. - नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश, पुलिस ने बताई ये बात
मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर पर्चा भरने के दौरान युवक ने हमले की कोशिश की. बताया जा रहा है कि आरोपी जहर और ब्लेड लेकर आया था. हालांकि कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. हालांकि एसएसपी अजय कुमार ने मंत्री पर हमला किए जाने के प्रयास की घटना से इंकार किया है. - लापता तोते को खोजने के लिए बांटे पम्पलेट, ढूंढने वाले को मिलेगा इनाम
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने तोता लापता होने पर बाजार में पम्पलेट बांट दिये हैं. यही नहीं युवक ने तोते को खोजकर लाने वाले के लिए इनाम भी रखा है. - छेड़खानी की शिकायत करने गई महिला का काटा कान, शोहदे के परिजनों ने किया हमला
चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र में छेड़खानी की शिकायत करने शोहदे के घर गई महिला पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया. महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. - UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू से किया नामांकन, बोले-अबकी बार 300 पार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. नामांकन के पहले उन्होंने अपनी मां धनपति देवी से आशीर्वाद लिया और उसके बाद शीतला धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की. - महुआ मोइत्रा की BJP को चुनौती, मुझे रोकने के लिए लगाएं गोमूत्र के शॉट्स
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया कि भाषण के दौरान उन्हें रोकने के लिए भाजपा सांसद को गोमूत्र पीकर आना होगा. तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा पर विपक्षी सांसदों के भाषण के दौरान बाधा खड़ी करने का आरोप लगाया है. - प्राइवेट जॉब में हरियाणा के युवाओं को 75 % आरक्षण पर हाईकोर्ट की रोक
हरियाणा एवं चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरी में स्थानीयो लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगा दी है. इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में कहा कि निजी क्षेत्र में योग्यता और कौशल के अनुसार लोगों का चयन किया जाता है. अगर नियोक्ताओं से कर्मचारी को चुनने का अधिकार ले लिया जाएगा तो उद्योग कैसे आगे बढ़ सकेंगे. याचिका में कहा था कि हरियाणा सरकार का 75 प्रतिशत आरक्षण का फैसला योग्य लोगों के साथ अन्याय है. - पीएमसी बैंक घोटाला : 4355 करोड़ स्कैम का मुख्य आरोपी दलजीत सिंह गिरफ्तार
पीएमसी बैंक स्कैम के मुख्य आरोपी (PMC Scam main accused Daljit Singh Bal) को देश छोड़ कर भागने के दौरान बिहार में रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. 2019 में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में हुए 4355 करोड़ के घोटाले का दलजीत मुख्य आरोपी है. पढ़ें पूरी खबर - मसूरी में बर्फबारी शुरू, देखते ही बन रही 'पहाड़ों की रानी' की खूबसूरती
पहाड़ों की रानी मसूरी में बृहस्पतिवार की दोपहर में अचानक बर्फबारी शुरू हो गई है. इससे स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं. मसूरी पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मसूरी और मसूरी के आसपास धनौल्टी, बुरांसखंडा, परिटिब्बा और सुरकंडा देवी आदि जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे लोग काफी खुश हैं.
तोता ढूंढने के लिए 1 लाख का इनाम, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने तोता लापता होने पर बाजार में पम्पलेट बांट दिये हैं. यही नहीं युवक ने तोते को खोजकर लाने वाले के लिए इनाम भी रखा है.
यूपी टॉप 10