- पीएम मोदी ने किया श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण, बोले- काशी के कोतवाल को नवाता हूं शीश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्वनाथ कॉरिडोर धाम का लोकार्पण कर दिया है. पीएम ने भगवा वस्त्र पहनकर मां गंगा में डुबकी लगाई. पीएम ने गीले कपड़े पहनकर ही बाबा विश्वनाथ धाम में प्रवेश किया. पीएम ने यहां पूजा-पाठ के साथ ही बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया. बता दें कि लखभग 700 करोड़ की लागत और 33 महीने में तैयार हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में हुआ. अब यह आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा. - इस माह लखनऊ को मिलेगी दो पुलों की सौगात और दो का होगा शिलान्यास
लखनऊ को दो नए पुलों की सौगात इस महीने मिलेगी. कुकरैल नाले के ऊपर बनाए जा रहे ये पुल अब बनकर तैयार हो चुके हैं. यहां पर रोजाना 50000 वाहनों का आवागमन है. इसके अलावा मुंशी पुलिया और खुर्रम नगर पर फ्लाईओवर का शिलान्यास दिसंबर माह में ही किया जाएगा. - सनातन धर्म के नाम पर सीएम योगी कर रहे पाखंड: कांग्रेस
बांदा में मवेशियों को दफनाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर विपक्षी दलों ने सूबे की योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को कटघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट किया कि 'आपकी सरकार के प्रशासन ने बांदा में सैकड़ों मवेशियों को दफना दिया. आपकी सरकार में गौशालाओं में गौमाता क्रूरता व अमानवीयता का शिकार है. - एक पत्र ने बनाया सीएम और फिर रिक्शे पर बैठकर लौट आए घर...
आजमगढ़ उपचुनाव में मिली पराजय के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं, इस्तीफे के बाद सीधे रिक्शे पर बैठ वे अपने घर लौट गए थे. हालांकि, तब कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश जरूर की थी, पर वे रूके नहीं. - भाजपा विधायक का बस चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो
फतेहाबाद विधानसभा के भाजपा विधायक जितेंद्र वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भाजपा विधायक बस चलाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही बस में दर्जनों लोग सवार दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो कहां का और कब का है, यह जानकारी नहीं हो सकी है. वायरल वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक जितेंद्र वर्मा ने बस ड्राइव करते समय सीट बेल्ट भी नहीं बांध रखी है. - Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu: 3 मिस यूनिवर्स और 6 बार विश्व सुंदरी बनीं भारत की बेटियां
मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरुआत साल 1952 में अमेरिका में हुई. इसका आयोजन मिस यूनिवर्स संगठन ने किया था. इस प्रतियोगिता में फिनलैंड की अर्मी कुसेला ने पहली मिस यूनिवर्स (1952) खिताब जीता था. वहीं, भारत को इस खिताब के लिए 42 साल तक इंतजार करना पड़ा था. - वैक्सीन से मिली इम्यूनिटी चुरा लेगा कोरोना का ओमीक्रोन वैरिएंट : WHO
अभी तक कोरोना के नए ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर जारी रिसर्च के आंकड़े मौजूद नहीं हैं. मगर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि सामान्य तौर से माइल्ड लक्षणों वाला ओमीक्रोन वैरिएंट वैक्सीन से मिली इम्यूनिटी का प्रभाव कम कर सकता है. साउथ अफ्रीका में मिले साक्ष्यों से पता चला है कि 2.2 दिनों में ओमीक्रोन से संक्रमण केस दोगुने हो रहे हैं - जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मुठभेड़ (Srinagar encounter) में दो आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी. - Parliament Attack : संसद में हमले में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि
संसद पर आतंकी हमला (2001 parliament attack) हुए आज 20 साल हो गए. संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) के 11वें दिन दोनों सदनों- लोक सभा और राज्य सभा में हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई. 20 साल पहले संसद पर हुए आतंकी हमले की यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. 2001 में हुए इस हमले को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा (LET) और जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. हालांकि, संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों ने आंतकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया था. हमले में सुरक्षाकर्मियों की शहादत समेत कुल नौ लोगों की मौत हुई थी. 18 लोग घायल भी हुए थे. - 'कमान' मिलते ही कोहली की तारीफ में कसीदे पढ़ बैठे रोहित
विराट कोहली के हाथों से भारतीय वनडे टीम की कप्तानी लेकर बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप दी है. T-20 टीम की कमान पहले ही उन्हें मिल चुकी थी. भारत के टी-20 और वनडे टीम के कप्तान बनने के बाद रोहित ने पहली बार विराट कोहली की कप्तानी पर बयान दिया है.
पीएम मोदी ने किया श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण...पढ़ें दस बड़ी खबरें - दस बड़ी खबरें
पीएम मोदी ने किया श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण...इस माह लखनऊ को मिलेगी दो पुलों की सौगात और दो का होगा शिलान्यास...इस माह लखनऊ को मिलेगी दो पुलों की सौगात और दो का होगा शिलान्यास...एक पत्र ने बनाया सीएम और फिर रिक्शे पर बैठकर लौट आए घर...पढ़ें दस बड़ी खबरें.
दस बड़ी खबरें