- संविधान दिवस: कैरेक्टर खो चुके दल कैसे करेंगे लोकतंत्र की रक्षा: पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि जो राजनीतिक दल अपना लोकतांत्रिक चरित्र खो चुके हैं, वह लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर सकते हैं. संसद के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पारिवारिक पार्टियों को संविधान के प्रति समर्पित राजनीतिक दलों के लिए चिंता का विषय बताया. - संविधान दिवस पर बोले सीएम योगी, आपके व्यक्तिगत धर्म से बड़ा राष्ट्रधर्म
संविधान दिवस के मौके पर लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि हमारा संविधान धर्म के पालन की स्वतंत्रता देता है. मगर हमारे व्यक्तिगत धर्म के ऊपर राष्ट्र धर्म भी होता है. जैसे-जैसे देश आगे बढ़ रहा है. हमारे राष्ट्रधर्म को तोड़ने के लिए षड्यंत्र बढ़ते जा रहे हैं. मगर यूपी में यह स्वीकार नहीं होगा. - किसान आंदोलन का एक सालः राकेश टिकैत बोले- सरकार का रुख धोखेबाजी और जालसाजी का लग रहा
किसान आंदोलन को एक साल पूरा (One Year of kisan andolan ) होने पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बताया कि, जिन किसानों की आंदोलन के दौरान माैत हुई थी, उन्हें आज श्रद्धांजलि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कल यानी कि गुरुवार काे दाेबारा बेरिकेड (Delhi Police again put up barricades) लगा दिए हैं. लेकिन, जो रास्ते खुले हुए हैं हम उससे दिल्ली जाएंगे. - RTI में खुलासा: यूपी में हर रोज तीन बेटियां हो रही लापता
देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही बेटियों की सुरक्षा के लाख दावे करें. मगर हकीकत यह है कि बेटियां आज भी असुरक्षित हैं. यूपी में हर रोज तीन बेटियां गायब हो रही हैं. यह सनसनीखेज खुलासा 50 जिलों से मिली आरटीआई की रिपोर्ट से हुआ है. जबकि अन्य जिलों की पुलिस रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. आरटीआई में मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में पिछले वर्ष पूरे प्रदेश से 1763 बच्चे लापता हुए थे. जिसमें 1166 बेटियां शामिल थीं. इतना ही नहीं यह आंकडा और डरावना है. इनमें से लापता 1080 बेटियां की उम्र 12-18 वर्ष के बीच है. जिसमें पुलिस ने 966 बेटियां खोज भी निकाली हैं. मगर अभी भी 200 बेटियां लापता हैं. - दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट, डेल्टा से भी हो सकता है ज्यादा खतरनाक !
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस (South Africa new COVID19 variant) का नया वैरिएंट मिला. बताया जा रहा है कि यह वैरिएंट बहुत ही खतरनाक हो सकता है. इसने दुनियाभर के वैज्ञानिक और सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. वैज्ञानिकों ने कोविड-19 का नया वेरिएंट मिलने का दावा किया है. यूसीएल जेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर फ्रेंकोइस बलौक्स के साइंस मीडिया सेंटर में प्रकाशित बयान के अनुसार, इस वेरिएंट से मुख्यत: एचआईवी/एड्स के मरीज संक्रमित हुए हैं. - National Digital Health Mission : ई-हॉस्पिटल में तब्दील होंगे यूपी के अस्पताल, Online होंगी मरीजों की डिटेल्स
उत्तर प्रदेश के अस्पतालों का वर्षों पुराना काम का ढर्रा अब बदलेगा. जहां योगी आदित्यनाथ सरकार जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी तक को डिजिटल हेल्थ मिशन (Digital Health Mission) के तहत ई-हॉस्पिटल में तब्दील करने जा रही है. अस्पतालों के डिजिटाइजेशन (Digitization) से जहां मरीजों के इलाज-जांच की पूरी डिटेल ऑनलाइन उपलब्ध होगी, वहीं हेल्थकेयर सर्विस देने वाले संस्थानों तक मरीज की पहुंच भी आसान होगी. - सांसद मेनका गांधी की पहल : सुलतानपुर में बन रहा अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय
दुर्घटनाग्रस्त और निराश्रित पशुओं के उपचार और संरक्षण के लिए पशु प्रेमी मेनका गांधी ने एक बार फिर पहल की है. सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पर अत्याधुनिक पशु चिकित्सा (Modern Veterinary Hospital) बनाने की नींव रखी गई है. मुख्य विकास अधिकारी के साथ अपर मुख्य अधिकारी और सांसद प्रतिनिधि ने मौका मुआयना कर, जल्द से जल्द मॉडर्न वेटरनरी हॉस्पिटल (Modern Veterinary Hospital) का निर्माण करने को लेकर दिशा निर्देश दिया. - मायावती ने BJP-SP पर बोला हमला, उमा शंकर सिंह को बनाया विधानमंडल का नेता
संविधान दिवस पर मायावती ने केंद्र व अन्य राज्य सरकारों को आईना दिखाया. उन्होंने कहा कि ये सरकारें विभागों में एससी-एसटी, ओबीसी का कोटा नहीं भर रही हैं. वहीं निजी सेक्टर में आरक्षण लागू नहीं किया. इस दौरान भाजपा-सपा पर सीधा हमला बोला. वहीं पार्टी के विधायक उमा शंकर सिंह को विधानमंडल दल का नेता घोषित किया. - पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का डीएम चंदौली को चेतावनी, कहा- वाराणसी घटना की हुई पुनरावृत्ति तो बजा देंगे ईंट से ईंट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू (Former MLA Manoj Singh ) ने गुरुवार को चंदौली मुख्यालय पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (Railway overbridge under construction at Chandauli headquarters) का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी के आगामी 24 दिनों के भीतर पुल को चालू करने के अल्टीमेटम को राजनीतिक जल्दबाजी करार दिया. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में किसी की जान से खिलवाड़ न करें. यदि इस दरम्यान वाराणसी कैंट जैसी कोई घटना हुई तो जिम्मेदार लोगों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी.
2 सिर के बच्चे ने लिया जन्म, छोड़कर भाग गए मां-बाप...पढ़ें 10 बड़ी खबरें - दो सिर वाला बच्चा
रांची के रिम्स में दो सिर जैसी बीमारी से ग्रसित बच्चा होने के बाद माँ-बाप उसे छोड़ कर फरार हो गए. गलती बच्चे की सिर्फ इतनी है कि वह आम बच्चों की तरह नहीं जन्मा. बच्चे को जन्म देने और मुंह फेर लेने वाले माता-पिता को शायद पहले से इस परेशानी का अंदाजा था, इसलिए उन्होंने अपने घर का पता भी सही नहीं दिया था.
उत्तर प्रदेश टॉप 10
Last Updated : Nov 26, 2021, 10:26 PM IST