- कर्नाटक में बारिश से उत्पन्न स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्री बोम्मई से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश व बाढ़ से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की और राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग व मदद का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री ने बोम्मई से फोन पर बात की और वस्तुस्थिति का जायजा लिया - कृषि कानूनों के निरस्त होने से खत्म नहीं होगा मोदी सरकार के प्रति किसानों का अविश्वास : पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ( Congress leader Sachin Pilot) ने मंगलवार को कहा कि तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने के बावजूद मोदी सरकार के प्रति किसानों का अविश्वास खत्म नहीं होगा और आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार को न सिर्फ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देनी चाहिए, बल्कि उपज की खरीद सुनिश्चित करने के लिए भी कोई नियमन या कानून बनाना चाहिए. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट ने एक साक्षात्कार में कहा कि अब मोदी सरकार चाहे कुछ भी करे, किसानों के मन से उस पीड़ा को खत्म करने में बहुत देर हो चुकी है जिससे उन्हें कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान गुजरना पड़ा. - मनीष तिवारी ने नई किताब में 26/11 हमले को लेकर मनमोहन सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी नई किताब में 26/11 आतंकी हमले को लेकर मनमोहन सरकार पर सवाल उठाए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि अगर किसी देश (पाकिस्तान) को बेगुनाह लोगों के नरसंहार पर कोई खेद नहीं तो संयम ताकत की पहचान नहीं है, बल्कि कमजोरी की निशानी है. 26/11 एक मौका था जब शब्दों से ज्यादा जवाबी कार्रवाई दिखनी चाहिए थी. - मायावती का पदाधिकारियों को चुनावी मंत्र, कामों का होगा गांव-गांव बखान
बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) की मां का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. ऐसे में पार्टी की गतिविधियां थमी रहीं. वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती जल्द ही दिल्ली से लखनऊ लौटीं. पार्टी मुख्यालय पर ताबड़तोड़ विधानसभाओं की समीक्षा बैठकें शुरू कीं. मंगलवार को उन्होंने सुरक्षित सीटों के पदाधिकारियों संग बैठक की और उन्हें चुनावी मंत्र दिया. साथ ही बसपा सरकार के कार्यों का फोल्डर जारी किया. इसे कार्यकर्ता गांव-गांव बांटेंगे. इस दौरान किसानों के मसलों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. - सपा महासचिव रामगोपाल यादव की किताब का विमोचन हुआ, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह रहे मौजूद
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव की पुस्तक 'राजनीति के उस पार' का विमोचन मंगलवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव जबसे आये हैं, हम सबके चेहरे पर खुशी है. कोई ऐसा नहीं है, जिसको नेताजी ने पहचाना ना हो. उनसे ही आज हम सबका सम्मान है. 'राजनीति के उस पार' किताब जितनी पढ़ी है, उससे तय है कि ये समाजवादियों को प्रेरित करेगी. - रामगोपाल की पुस्तक 'राजनीति के उस पार' का विमोचन, कुमार विश्वास ने कहा-लोकतंत्र बचाने व कवियों को सुनने की जरूरत
सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की पुस्तक 'राजनीति के उस पार' का विमोचन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में किया. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, राजद सांसद मनोज झा, आप सांसद संजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी सहित तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे. कार्यक्रम में कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि वह इस सभा में हैं तो सभा के बाहर भी चर्चा है. लोकतंत्र में यही होता है. कहा कि मुलायम सिंह यादव एक विचार ही नहीं एक इमोशन भी हैं - भाजपा प्रमुख ने बूथ अध्यक्षों को दिया पांच 'क' से संगठन चलाने का मंत्र
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J P Nadda) उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने कानपुर में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के साथ कानपुर तथा सात जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया. इसके बाद भाजपा के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि आप सब और मैं बड़े भाग्यशाली हैं कि हमें ये भव्य कार्यालय देखने का मौका मिल रहा है. आप उनसे पूछिये जो आज से 15-20 साल पहले पार्टी के कार्यकर्ता बनकर किसी किराए के मकान में रहकर विचारधारा को आगे बढ़ा रहे थे. - Vodafone आइडिया के ग्राहकों को झटका, 25% तक बढ़ाया टैरिफ
कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को सभी प्लान में मोबाइल कॉल और डेटा दरों में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि बढ़ी हुई दर 25 नवंबर से प्रभावी होंगी. कंपनी ने 28 दिनों की अवधि के लिए रिचार्ज का न्यूनतम मूल्य 25.31 प्रतिशत बढ़ाकर 79 रुपये से 99 रुपये कर दिया है. वोडाफोन आइडिया ने लोकप्रिय अनलिमिटेड श्रेणी के प्लान की दरों में 20-23 प्रतिशत की बढ़ोतरी की. - संपूर्णानगर गन्ना मिल के उद्घाटन में नहीं जाएंगे अजय कुमार मिश्र, कल टिकैत ने दी थी चेतावनी
सांसद और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र का किसानों के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां किसान लगातार गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं तो वहीं उनके सरकारी कार्यक्रमों में भी शामिल होने को लेकर लगातार चुनौती दे रहे हैं. - युवक को हिस्ट्रीशीटर की पत्नी से प्रेम करना पड़ा महंगा, गोली लगने से हुई मौत
सुलतानपुर जिले बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत वलीपुर पुलिस चौकी इलाके में हिस्ट्रीशीटर की पत्नी से प्रेम करना एक युवक को महंगा पड़ गया. इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी. गोलीकांड में प्रेमी युवक की मौत हो गई है. सोमवार रात हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बल्दीराय थाना क्षेत्र के दौलतपुर मजरे हेमनापुर गांव निवासी जग्गा हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. कई गंभीर अपराध में यह वांछित चल रहा है. लंबे समय से इसे जिले के बाहर बताया जा रहा है. सोमवार रात अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मदरहवा गांव निवासी सूरज कुमार पुत्र देवनाथ हिस्ट्रीशीटर की पत्नी विद्यावती उम्र 30 वर्ष से मिलने आया था. इसी बीच ग्रामीणों ने गोलियों की आवाज सुनी.
मास्क में नकल का छिपाकर पहुंच गया परीक्षार्थी...पढ़ें 10 बड़ी खबरें - सपा महासचिव रामगोपाल यादव
महाराष्ट्र में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षा में शामिल होने आए एक उम्मीदवार (कैंडिडेट) के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से लैस फेस मास्क जब्त किया गया. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, यह घटना पिंपरी चिंचवाड़ के हिंजेवाड़ी परीक्षा केंद्र पर हुई. यकीनन, आपने शायद ही सोचा होगा कि कोरोना से बचाने वाले फेस मास्क का इस्तेमाल लोग नकल करने के लिए करेंगे.
पढ़ें 10 बड़ी खबरें.
Last Updated : Nov 23, 2021, 10:23 PM IST