- Rajasthan Cabinet : गहलोत की नई टीम में 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री लेंगे शपथ
राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल (Rajasthan Cabinet Reshuffle) के तहत गहलोत सरकार में 15 नये मंत्री शपथ लेंगे. राजस्थान में सभी मंत्रियों के इस्तीफे (Rajasthan ministers resignation) के बाद हुए गहलोत कैबिनेट फेरबदल (Gehlot Cabinet reshuffle) के बाद 15 मंत्री बनाए गए हैं, जिनमें से 11 कैबिनेट मंत्री हैं. जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग अब से कुछ देर मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. - एक तस्वीर ने बढ़ाई यूपी में सियासत की सरगर्मी, नया भारत बनाने की राह पर योगी-मोदी की जोड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56वें DGP/IGP सम्मेलन (56th DGP/IGP Conference) में भाग लेने के लिए लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्विटर पर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें साझा (Share photos with PM Modi) की हैं, जिसमें गहरा राजनीतिक संदेश (deep political message) छिपा हुआ है. - मानव तस्करी गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को UP ATS ने किया गिरफ्तार
यूपी एटीएस (UP ATS) यानी उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. यूपी एटीएस ने बांग्लादेश व म्यांमार के नागरिकों की भारत में घुसपैठ कराकर उन्हें फर्जी दस्तावेजों के जरिए विदेश भेजने वाले गिरोह के दो और सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस ने इन्हें कोलकाता से गिरफ्तार किया है. यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट ने मोहम्मद जमील उर्फ हारिशुल्ला और नूर अमीन को पश्चिम बंगाल के 24 नार्थ परगना से दबोचा है. इनके पास से दो भारतीय पासपोर्ट, आठ आधार कार्ड, तीन वोटर आईडी, तीन पैन कार्ड बरामद किए गए हैं. इन्हें भी अवैध रूप से भारत लाया गया था. - केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को कृषि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को दे सकता है मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को बुधवार को मंजूरी देने की संभावना है. सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी.मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद इन विधेयकों को संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु पर्व के मौके पर राष्ट्रहित में कानूनों को वापस लेने की सरकार की मंशा की घोषणा की थी. संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा. - युद्धपोत 'विशाखापट्टनम' भारतीय नौसेना में शामिल, रक्षा मंत्री ने चीन पर साधा निशाना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मुंबई डॉकयार्ड में आयोजित समारोह में विध्वंसक युद्धपोत 'विशाखापट्टनम' (INS Visakhapatnam) को भारतीय नौसेना में शामिल किया. इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले पांच सालों में भारतीय नौसेना के आधुनिकीकरण के बजट का दो तिहाई से अधिक भाग स्वदेशी खरीद पर खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि नेवी द्वारा ऑर्डर किए गए 41 शिप और पनडुब्बी में से 39 भारतीय शिपयार्ड से हैं. आत्मनिर्भर भारत के प्रति यह नेवी की प्रतिबद्धता है. - मुख्तार अब्बास नकवी बोले-कट, कमीशन, करप्शन और दंगों-दबंगों की सियासत योगी-मोदी युग में खत्म हुई...
रामपुर जिले में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि योगी और मोदी युग में यूपी में कट, कमीशन, करप्शन और दंगों-दबंगों की सियासत खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बेईमानों की बकैती और बाहुबलियों की फिरौती खत्म होगी. बाहुबलिय़ों के ब्रदरहुड पर इसका असर भी पड़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि अब कुछ दिनों से सांप्रदायिक सियासत शुरू हो गई है. सीएए (CAA) वापसी और धारा 370 को लेकर फिर चर्चा होने लगी है. यह ठीक नहीं है. - डीजी कांफ्रेंस में पीएम मोदी कर रहे हैं आंतरिक सुरक्षा सहित कई विषयों पर चर्चा
राजधानी लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय आल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस के आज पीएम नरेंद्र मोदी समापन करेंगे. कांफ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कई राज्यों के डीजीपी सहित अन्य बड़े अफसर उपस्थित हैं. पीएम मोदी देश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर बाह्य सुरक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एजेंसियों से चर्चा कर रहे हैं. - प्रयागराज में माघ मेला की तैयारियां शुरू
तीर्थ नगरी प्रयागराज (Sangam city Prayagraj) में विश्व प्रसिद्ध माघ मेला (world famous magh fair)की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है. रविवार को संगम तट के त्रिवेणी मार्ग के समीप पुलिस के अधिकारियों ने पूरे विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कर माघ मेला बसाने का श्रीगणेश किया. मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए भूमि पूजन के दौरान पुलिस के सभी अफसरों ने हाथ जोड़कर गंगा मैया से माघ मेले को सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की. - पंजाबी गायिका गुरमीत बावा का निधन
मशहूर पंजाबी गायिका (Punjabi Singer) गुरमीत बावा (Gurmeet Bawa) का 77 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने रविवार की सुबह अमृतसर के आईवीवाई अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें उम्र संबंधी समस्याएं थीं, जिसके कारण उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था. शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी - पर्यावरण मंत्रालय ने दी गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण की मंजूरी, जल्द होगी टेण्डर प्रक्रिया पूरी
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए शनिवार को राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन अथॉरिटी के सदस्य सचिव ने पर्यावरणीय मंजूरी (EC) जारी कर दी है. पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना-2006 के अंतर्गत शेड्यूल में आच्छादित प्रोजेक्ट्स के निर्माण से पूर्व पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त करना जरूरी होता है. इसी अधिसूचना के तहत यूपीडा ने गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए पर्यावरणीय मंजूरी ली है. गंगा एक्सप्रेसवे के लिए टेण्डर की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है. टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ही एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा
वेस्टइंडीज का खिलाड़ी जेरेमी सोलोजोनो गेंद लगने से घायल ...पढ़ें 10 बड़ी खबरें - uttar pradesh top 10 news
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच गॉल में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जेरेमी सोलोजोनो के साथ मैदान में दर्दनाक हो गया. वह गेंद लगने से बुरी तरह घायल हो गए.
उत्तर प्रदेश टॉप 10
Last Updated : Nov 21, 2021, 4:56 PM IST