- पीएम मोदी ने लखनऊ में 'न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव' का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव पर 'न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव' का शुभारंभ किया. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे और यहां आधुनिक आवासीय तकनीकों पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. - पीएम मोदी ने 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घरों की चाबी, बोले- इस बार अपने घर में मनेगी दीपावली
प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं. यहां उन्होंने करीब 4,737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी. वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने आवास योजना (शहरी) के तहत 75 हजार लाभार्थियों को उनके घर की चाबी सौंपी. - बलवीर गिरि बने बाघंबरी मठ और लेटे हनुमान मंदिर के महंत, संतों ने की चादरपोशी
प्रयागराज स्थित लेटे हनुमान मंदिर और मठ बाघम्बरी गद्दी का महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद अनसुलझे रहस्यों के बीच मंगलवार को बलवीर गिरि को उनका उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया गया. पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद महराज ने बलवीर गिरि को तिलक लगाकर और चादर ओढ़ाकर उन्हें मठ बाघंबरी गद्दी का महंत नियुक्त कर दिया. इसके साथ ही दूसरे अखाड़ों के संतों ने भी महंताई की चादर ओढ़ाकर बलवीर गिरि को महंत के रूप में स्वीकार किया. महंताई की चादर विधि पूरी होने के साथ ही षोडशी भंडारा भी शुरू हो गया. जिसमें साधु -संतों के साथ ही आम भक्तों को भी भोजन करवाया गया. - लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, गरमाई सियासत
लखीमपुर खीरी पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद वो वहीं एयरपोर्ट पर बैठककर अपना विरोध जाहिर किए. दरअसल, सीएम भूपेश बघेल लखनऊ से सीतापुर जाकर प्रियंका गांधी से मिलना चाहते थे, वहीं से उनका लखीमपुर खीरी जाने का भी प्लान था. भूपेश बघेल ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे पुलिस अधिकारियों से यह पूछते नजर आए कि उनको क्यों रोका जा रहा है. - EC ने चिराग को दिया 'हेलीकॉप्टर', 'सिलाई मशीन' से काम चलाएंगे पारस
सांसद चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और सिंबल आवंटित कर दिया है. चिराग (Chirag Paswan) गुट की पार्टी का नाम 'लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास)' होगा जबकि हेलीकॉप्टर चुनाव चिह्न दिया गया है. वहीं पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) गुट की पार्टी 'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' को सिलाई मशीन चुनाव चिह्न मिला है. लोक जनशक्ति पार्टी पर कब्जे को लेकर चाचा और भतीजे के बीच जो लड़ाई चल रही है, कहीं ना कहीं उपचुनाव तक के लिए चुनाव आयोग ने उसपर विराम लगा दिया है. - प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpuri Kheri Violence) के पीड़ितों से मिलने पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को गिरफ्तार कर लिया गया है. खबर है कि प्रियंका गांधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. प्रियंका को सीतापुर के पीएसी गेस्ट में गिरफ्तार करके रखा गया गया है. बता दें, रविवार को लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़की थी और उसी रात प्रियंका लखनऊ पहुंच गई थीं. रात को ही प्रियंका लखीमपुर के लिए रवाना हो गई थीं और सोमवार तड़के उन्हें हरगांव में पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. बताया जा रहा था कि प्रियंका को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अब पता चला है कि उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. - सामने आई लखीमपुर हिंसा की हकीकत, वायरल वीडियो पर विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार को घेरा
लखीमपुर खीरी विवाद को भले ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुआवजे और सरकारी नौकरी की मरहम से शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन विपक्षी पार्टियों के नेता इस वाक्या को लेकर लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही अब इस सियासी घेराबंदी में आम आदमी पार्टी की भी सक्रियता देखते बन रही है. दरअसल, खौफ और मौत की वो तस्वीर सामने आई है, जिसे देख कोई भी खौफजदा हो जाए. सामने आए वीडियो में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किस तरह से किसानों पर गाड़ी चढ़ाई और भाजपा नेताओं के काफिले की गाड़ियां जिस रफ्तार में जा रही हैं, उससे पूरे घटना की गंभीरता को समझा जा सकता है. - बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, 2030 तक 10 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनने में अहम भूमिका निभाएंगी केंद्रीय योजनाएं
राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘न्यू अर्बन इंडिया’ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय आवासन व शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि 2030 तक भारत 10 ट्रिलियन की इकोनॉमी बन जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 10 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनने में सबसे अहम योगदान केंद्रीय योजनाएं निभाएंगी. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 2015 से लेकर 2021 के बीच अर्बन इन्वेस्टमेंट में 7 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है. - हाईकोर्ट में जमानत अर्जियों पर तत्काल सुनवाई की व्यवस्था हो : सुप्रीम कोर्ट
शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लंबे समय से लंबित आपराधिक अपीलों के निपटारे के लिए दिशा निर्देश देने पर विचार करने के लिए इसका स्वत: संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को पंजीकृत करने का आदेश भी दिया है. न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ ने कहा कि ऐसा तंत्र होना चाहिए कि अगर कोई आरोपी उच्च न्यायालय जाए तो जमानत अर्जियों को सुनवाई के लिए तत्काल सूचीबद्ध किया जाए. गौरतलब है कि अदालतों में लंबित मामलों के ही संदर्भ में देशभर में 2500 से अधिक जनप्रतिनिधियों के खिलाफ केस पेंडिंग हैं. इसमें अलग-अलग प्रकार के केस हैं. - पति ने पत्नी की गला काटकर की हत्या
पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमृता गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - narendra modi up visit
बलवीर गिरि बने बाघंबरी मठ और लेटे हनुमान मंदिर के महंत, संतों ने की चादरपोशी....लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, गरमाई सियासत...पीएम मोदी ने लखनऊ में 'न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव' का किया उद्घाटन...प्रियंका गांधी गिरफ्तार, शांति भंग करने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
यूपी टॉप 10 न्यूज