- SCO बैठक में पीएम मोदी बोले- कट्टरता दुनिया के लिए बड़ी चुनौती, अफगानिस्तान बड़ा उदाहरण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी को क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौती करार देते हुए कहा कि इन समस्याओं के मूल में कट्टरपंथी विचारधारा है. ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शुक्रवार को आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की वार्षिक शिखर बैठक को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस कड़ी में अफगानिस्तान के हाल के घटनाक्रमों का उल्लेख किया और कहा कि संगठन के सदस्य देशों को ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए. - Big News: सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा रद्द
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए लाहौर जाने से पहले, पक्ष को रावलपिंडी में पहले तीन एकदिवसीय मैचों में शुक्रवार को पाकिस्तान से खेलना था. न्यूजीलैंड को साल 2003 के बाद से पाकिस्तान की धरती पर अपना पहला मैच खेलना था. NZC ने एक बयान में कहा, हालांकि, पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड सरकार के खतरे के स्तर में वृद्धि और जमीन पर NZC सुरक्षा सलाहकारों की सलाह के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि BLACKCAPS दौरे के साथ जारी नहीं रहेगा. - कोर्ट की सुनवाई के एक दिन बाद, न्यायमूर्ति चीमा ने एनसीएलएटी में अपना पदभार संभाला
राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यवाहक अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए आई एस चीमा ने शुक्रवार को फिर से अपना पदभार संभाल लिया. इससे पहले उच्चतम न्यायालय में गुरुवार केंद्र सरकार ने माना था कि एनसीएलएटी के पूर्व अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक इकबाल सिंह चीमा को फैसला सुनाने के लिए 20 सितंबर तक पद पर बने रहने दिया जाएगा. एनसीएलएटी की वाद सूची में न्यायमूर्ति चीमा की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ के समक्ष एक मामले को सूचीबद्ध किया गया है. मौजूदा व्यवस्था के तहत पीठ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई की जानी है. तकनीकी सदस्य वी पी सिंह पीठ के दूसरे सदस्य हैं. - निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 45वीं बैठक
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में GST परिषद (GST Council) की 45वीं बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में चार दर्जन से अधिक वस्तुओं पर कर की दर की समीक्षा की जा सकती है और 11 कोविड दवाओं पर कर छूट को 31 दिसंबर तक बढ़ाया जा सकता है - कोरोना वैक्सीनेशन का रिकार्डः यूपी में दोपहर 3 बजे तक 9 लाख लोगों को लगा टीका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वां जन्मदिन (PM Narendra Modi 71th Birthday) देशभर में अलग-अलग तरीके से मनाया जा रहा है. देश और दुनिया भर के दिग्गज उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. साथ ही कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों के वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैम्प लगाया गया है. पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एकदिन में वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनाने के लक्ष्य के साथ लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं. जनता भी पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कैम्पों में पहुंचकर वैक्सीनेशन करा रही है. - यूपी के लिए AAP का दिल्ली वाला प्लान: मुफ्त बिजली का आइडिया यूपी में कितना होगा कारगर ?
आम आदमी पार्टी (AAP) 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में उतर चुकी है. एक दिन पहले ही लखनऊ आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने घोषणा की, कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो वह घर में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे. आम आदमी पार्टी (AAP) भले ही मुफ्त बिजली जैसे वादों के सहारे चुनाव में अपनी नाव को पार लगाने की सोच रही हो, लेकिन यूपी में उसकी राह इतनी भी आसान नहीं है. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो उत्तर प्रदेश और दिल्ली की राजनीति में बड़ा अंतर है और अभी इस पार्टी के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं. - यूपी में बारिश का कहर: 12 से अधिक लोगों की मौत, सीएम योगी बोले-अफसर फील्ड पर उतरकर करें काम
सीएम योगी ने यूपी के तमाम जिलों में हो रही भारी बारिश और अव्यवस्था के चलते राहत कार्य तेजी से कराए जाने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस आपदा के दृष्टिगत जनपदों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराए जाएं. आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचायी जाए. जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए. यूपी के विभिन्न जिलों में बारिश के कारण हादसा होने की वजह से 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. - हॉरर किलिंग से सनसनी, शाहजहांपुर में प्रेमी युगल की हत्या
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या करने की घटना से सनसनी फैली गई. बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल की हत्या हॉरर किलिंग के चलते की गई है. फिलहाल, पुलिस ने लड़की के परिजनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के नौगांवा नरोत्तम गांव की है, यहां के रहने वाले 25 साल के युवक का गांव की रहने वाली 21 साल की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका परिजन विरोध कर रहे थे. - यूपी के 18 मंडलों में खुलेंगी 250 अर्बन पीएचसी, बढ़ेगा मुफ्त इलाज का दायरा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत अर्बन पीएचसी खोलने का काम वर्ष 2012-13 में शुरू हुआ था. राज्य में 590 के करीब अर्बन पीएचसी हैं. मोहल्लों में खुलीं अर्बन पीएचसी पर मुफ्त जांच और इलाज की सुविधा है. साथ की स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव भी कराए जा रहे हैं. घर के बगल में खुले अस्पतालों से मरीजों को काफी राहत मिल रही है. परिवार कल्याण महनिदेशक डॉ लिली सिंह के मुताबिक 250 नई अर्बन पीएचसी खोलने का प्लान है. इसका प्रस्ताव बनाकर एनएचएम को भेजा जा रहा है. - काकोरी में भीषण सड़क हादसा, डंपर और टैक्सी की टक्कर में तीन की मौत
काकोरी में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई. दोनो की मौत टैक्सी की टक्कर से हुई है. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया, जहां उपचार के दौरान घायलों की मौत हो गई. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. दरअसल, कमिश्नरेट की काकोरी कोतवाली के अंतर्गत कस्बा जाने वाले मार्ग का पर सुबह सड़क के किनारे खड़े डम्पर UP 91 T 6192 में एक मोटरसाइकिल जिसका नम्बर UP 32 HC 8128 टकरा गई, जिससे बाइक सवार सोनू रावत की मौके पर ही मृत्यु हो गई.
यूपी में दोपहर 3 बजे तक 9 लाख लोगों को लगा कोविड टीका...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - 10 बड़ी खबरें
SCO बैठक में पीएम मोदी बोले- कट्टरता दुनिया के लिए बड़ी चुनौती, अफगानिस्तान बड़ा उदाहरण...सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा रद्द...निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 45वीं बैठक...कोरोना वैक्सीनेशन का रिकार्डः यूपी में दोपहर 3 बजे तक 9 लाख लोगों को लगा टीका...पढि़ए अब तक की बड़ी खबरें....
प्रदेश की 10 बड़ी खबरें