- कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार आज, सीएम योगी समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के गवर्नर रहे भाजपा के कद्दावर नेता कल्याण सिंह के गृह जनपद अलीगढ़ में आज त्रयोदशी संस्कार का आयोजन किया गया है. इस मौके पर सीएम योगी, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम, उत्तराखंड की राज्यपाल, राजस्थान के गवर्नर समेत कई बड़े नेताओं ने दिवंगत नेता कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. - डेंगू और वायरल फीवर रोकने में नाकाम फिरोजाबाद सीएमओ पर हुई कार्रवाई
फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल फीवर रोकने में नाकाम सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ पर साशन की ओर कार्रवाई की गई है. - नोएडा ट्विन टावर केस : सीएम योगी ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने नोएडा (Noida) में सुपरटेक (Supertech) द्वारा बनाए गए ट्विन टावरों (twin towers) के निर्माण में अनियमितता के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने सुपरटेक के ट्विन टॉवर्स को गिराने का (Demolition) आदेश जारी किया. सुपरटेक के ये दोनों ही टॉवर 40-40 मंजिला हैं. - विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्धजनों को जोड़ने के लिए सम्मेलन करेगी भाजपा
विधानसभा चुनाव से पहले हर स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 5 से 20 सितंबर तक प्रबुद्ध सम्मेलन करने का फैसला किया है. इन सम्मेलनों में भाजपा के मंत्री के साथ संगठन के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे. - 'UP चुनाव से पहले होगी किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या'
सिरसा में (Rrakesh tikait) राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी (BJP) से खतरनाक कोई पार्टी नहीं है. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा- "यूपी में चुनाव (UP election 2022) से पहले किसी बड़े हिंदू लीडर की हत्या (Murder of hindu leader) हो सकती है." - असलहा लेकर किसी को भी सचिवालय में प्रवेश न दिया जाए: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनशील कार्यालयों की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए. सीएम ने निर्देश दिया कि सचिवालय सहित सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाए. साथ ही सचिवालय में असलहा लेकर किसी को भी प्रवेश न दिया जाए. पिछले दिनों सचिवालय के बापू भवन में अपर मुख्य सचिव नगर विकास (IAS) रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल ने खुद को गोली मार ली थी. जिसे लेकर सीएम ने अब सचिवालय में असलहे पर प्रतिबंध की बात कही है. - कोरोना वैक्सीन के नाम पर ग्रामीणों से वसूले जा रहे 100-100 रुपए, देखिए वीडियो
कन्नौज जिले के हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगाने के नाम पर रुपए वसूली करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि टीका लगवाने वालों से 100-100 रुपए वसूले जा रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा रुपए लेने का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने एसीएमओ को मामले को जांच सौंपी है. - School Reopen in UP: यूपी में आज से खुले स्कूल, सीएम योगी ने बच्चों को दी शुभकामनाएं
यूपी में आज से 1 से 5वीं कक्षा तक के स्कूल खुलेंगे. बेसिक शिक्षा परिषद ने निगरानी के लिए टीमें बनाई हैं जो कोरोना से संबंधित गाइडलाइंस के अनुपालन की निगरानी करेंगी. स्कूल सुबह 8 बजे से खुलेंगे और दो कक्षा का संचालन दो पाली में होगा. ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन कक्षा का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा. - पानी-पानी हुई देश की राजधानी, जानें एनसीआर, यूपी समेत देश के अन्य हिस्साें का हाल, देखें वीडियाे
नई दिल्ली में बारिश का कहर जारी है. बुधवार काे भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकाें में मध्यम से भारी बारिश हुई, इसकी वजह से जगह-जगह जल जमाव हाे गया है. लाेगाें काे भारी दिक्कताें का सामना करना पड़ा. वहीं महाराष्ट्र में भी बारिश का कहर जारी है. - हाईकोर्ट ने कहा- बच्चे के पोषण के लिए मां का दूध सर्वाेत्तम आहार, जानें पूरा मामला
जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि मां का दूध बच्चे के उचित विकास के लिए हर चीज का सही मिश्रण होता है. यह बात मां की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सामने आया जिसमें मां अपने बच्चे की कस्टडी उसके पिता से वापस लेने के लिए दाखिल की थी.
कल्याण सिंह का त्रयोदशी संस्कार आज, पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश टॉप 10 न्यूज
डेंगू और वायरल फीवर रोकने में नाकाम फिरोजाबाद सीएमओ पर हुई कार्रवाई...विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्धजनों को जोड़ने के लिए सम्मेलन करेगी भाजपा...कोरोना वैक्सीन के नाम पर ग्रामीणों से वसूले जा रहे 100-100 रुपए...असलहा लेकर किसी को भी सचिवालय में प्रवेश न दिया जाए...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10