- मुख्तार गैंग पर चला योगी का डंडा, ढहाए गए अवैध निर्माण
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में माफिया और बाहुबली सांसद मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 94 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं 193 करोड़ की सरकारी जमीन भी मुक्त कराई गई है साथ ही अवैध निर्माण भी गिराए गए हैं. - पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू, 18 जिलों में 15 को होगा मतदान
यूपी में हो रहे पंचायत चुनाव में पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शनिवार 3 अप्रैल से शुरू हो गई है. रविवार तक चलने वाली इस प्रक्रिया के तहत राज्य के 18 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करेंगे. - डबल इंजन की सरकार ने किया असम में विकास : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए के डबल इंजन सरकार ने पिछले पांच वर्षों में असम के लोगों को दोहरा लाभ दिया है. विकास हो रहा है, कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है, जिससे महिलाओं के लिए जीवन आसान हो रहा है और युवाओं के लिए अवसर बढ़ रहे हैं. - छत्तीसगढ़ : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के सिलगेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में पांच जवानों के शहीद होने की खबर है. हालांकि जवानों के शहीद होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए हैं. - मेरठ गैंगरेप मामला: पुलिस कस्टडी से भागा मुख्य आरोपी, मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार
मेरठ में हुए सामूहिक गैंगरेप मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी लखन ने पेशी पर ले जाते समय पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. - 8 वर्षीय बच्ची का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में बच्ची का शव बरामद हुआ. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है. - महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेता जमील खान का हत्यारा इरफान गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने महाराष्ट्र के ठाणे में नव महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता जमील खान के हत्यारोपी इरफान को गिरफ्तार किया है. आरोपी इरफान ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. इरफान ने कहा कि 10 लाख की सुपारी लेकर उसने जमील की हत्या की. - दलित छात्रा सामूहिक दुष्कर्म मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने सुसाइड नोट पर उठाए सवाल
मेरठ में दलित नाबालिग छात्रा के साथ हुई घटना में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त लखन और तीन साथियों के खिलाफ पॉक्सो समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही सरधना पुलिस ने लखन और एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं मृतका छात्रा के परिजनों ने सुसाइड नोट पर सवाल उठाए हैं. - रुकने वाला नहीं है जहरीली शराब का अवैध कारोबार- कांग्रेस
प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत कटारिया गांव में दो दिन पहले शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने मृतकों के परिजनों से मिलकर दुख जताया है. - बंगाल में चुनाव जीतने के लिए साम्प्रदायिक संघर्ष पैदा कर रही है भाजपा : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राज्य में साम्प्रदायिक संघर्ष पैदा करने का आरोप लगाया है. साथ ही सीएम ने केंद्रीय बलों द्वारा मतदाताओं को धमकाने का भी आरोप लगाया है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें
मुख्तार गैंग पर चला योगी का डंडा, ढहाए गए अवैध निर्माण...पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए आज से नामांकन शुरू, 18 जिलों में 15 को होगा मतदान...8 वर्षीय बच्ची का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका...दलित छात्रा सामूहिक दुष्कर्म मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने सुसाइड नोट पर उठाए सवाल...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10