- मिर्जापुर के गुलाबी पत्थरों से बनेगा अयोध्या का श्री राम मंदिर
श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने में अहरौरा के गुलाबी पत्थरों की मांग हुई है. राजस्थान के बंशी पहाड़पुर के खदानों से निकासी पर भरतपुर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अहरौरा के गुलाबी पत्थर का प्रयोगशाला में परीक्षण कराया. मिर्जापुर चुनार और अहरौरा पहाड़ी के पत्थर देश-विदेश में प्रसिद्ध है. देश के कई ऐतिहासिक भवनों का यहां का पत्थर साक्षी है. - वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन
वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है. वह 92 वर्ष के थे. - लखनऊ पुलिस कमिश्नर को डायल 112 पर मिली जान से मारने की धमकी
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को एक अनजान कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई. यह कॉल 112 के मुख्यालय पर की गई. कॉल से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. तत्काल इस मामले की जांच डीसीपी साउथ को सौंपी गई है. वहीं, पुलिस कमिश्नर आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. - यौन शोषण मामला: सीबीआई के 2 प्रार्थना पत्रों पर कोर्ट सुनाएगी फैसला
बच्चों का यौन शोषण कर पॉर्नोग्राफी करने के आरोपी जेई की रिमांड के लिए सीबीआई आज फिर बांदा कोर्ट पहुंचेगी. बता दें कि मामला सामने आने के बाद आरोपी जेई रामभवन को निलंबित कर दिया गया था. सीबीआई की तरफ से दाखिल किए गए दो प्रार्थना पत्रों पर कोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुनाएगी. - मुरादाबाद में हरसहायमल ज्वैलर्स के शोरूम पर इनकम टैक्स का छापा
मुरादाबाद स्थित हरसहायमल ज्वैलर्स के शोरूम पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. रामपुर, बरेली और कानपुर की इनकम टैक्स की टीम शोरूम पर पहुंची है. इनकम टैक्स टीम ने शोरूम के अंदर आने जाने वालों पर रोक लगाते हुए जांच शुरू कर दी है. - दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर इंस्पेक्टर की बेटी व बेटे को ससुराल पक्ष ने पीटा
अलीगढ़ में इंस्पेक्टर की बेटी और बेटे को ससुराल पक्ष के लोगों ने पीट दिया. पड़ोसियों ने आकर दोनों की जान बचाई. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोग लंबे समय से बहू का उत्पीड़न कर रहे थे. वहीं पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. - सुजीत पांडे हत्याकांडः कानून मंत्री पुलिस से बोले, 24 घंटे में पकड़ो अपराधी को
राजधानी में बदमाशों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. रविवार को उन्होंने मोहनलालगंज के व्यापार मंडल अध्यक्ष, पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के पति सुजीत पांडे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. उनकी शवयात्रा में पहुंचे बृजेश पाठक ने पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाए. - ठंड में बढ़ा राजनीतिक पाराः एमएलसी के पोस्टर लगाकर किया गया ये कटाक्ष
रायबरेली में रविवार रात लगे पोस्टरों ने हलचल मचा दी. सुबह उठकर लोगों ने शहर में जगह-जगह लगे पोस्टरों को देखा तो राजनीतिक चर्चा होने लगी. दरअसल, इन पोस्टरों पर वर्तमान एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह की फोटो औऱ पीछे शहर में हुए ध्वस्तीकरण की फोटो हैं. साथ में कटाक्ष करते हुए कुछ पंक्तियां लिखी गई हैं. - ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन संपत्ति घोटाले की EOW करेगी जांच
ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन की करोड़ों रुपये कीमत की संपत्तियां औने-पौने दाम में बेचे जाने के आरोपों की जांच शासन ने ईओडब्ल्यू कानपुर सेक्टर को सौंपी है. तीन माह में जांच पूरी करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. ईओडब्ल्यू के सीओ ने इस बाबत दस्तावेज जुटाने शुरू कर दिए हैं. - भारत ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगाई
भारत ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है. सरकार ने यह कदम यूके में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर उठाया है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा
मिर्जापुर के गुलाबी पत्थरों से बनेगा अयोध्या का श्री राम मंदिर...वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन...ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन संपत्ति घोटाले की EOW करेगी जांच...भारत ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगाई...अब तच की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10
Last Updated : Dec 21, 2020, 10:14 PM IST