- गांव छोड़कर जाना चाहता है हाथरस पीड़िता का परिवार
हाथरस में 14 सितंबर को 19 वर्षीय एक दलित लड़की से चार लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान 29 सितंबर को लड़की की मौत हो गई थी. प्रशासन ने लड़की के अभिभावकों की सहमति के बिना ही रात में उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी. - प.बंगाल: बीरभूम में अमित शाह का रोड शो, गूंजे जयश्री राम के नारे
गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम जिले के बोलपुर में रोड शो कर रहे हैं. उनका रोड शो हनुमान मंदिर से शुरू हुआ, जो बोलपुर सर्किल पर पहुंच कर खत्म होगा. - सीएम योगी ने किसान मेले का किया उद्घाटन
अयोध्या में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसान मेले को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर किसान प्रदर्शनी का भी का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी हाल में किसानों का अहित नहीं किया जाएगा. - कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सतर्कता बरतना जरूरी: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रत्येक स्तर पर सावधानी व सतर्कता बरतना जरूरी है. - वाराणसी में कंपकंपाए भगवान तो भक्तों ने पहनाए ऊनी कपड़े
वाराणसी में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां के प्रमुख मंदिरों में भगवान ने भी ऊनी कपड़े पहन लिए हैं. धर्म नगरी के बड़ा गणेश मंदिर समेत अन्य लगभग सभी मंदिरों में भगवान को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर और टोपी के साथ ऊनी वस्त्र पहनाए जाते हैं. - किशोरी ने चार युवकों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में 13 साल की दलित किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि किशोरी जब खेत पर जा रही थी, तभी चार युवकों ने किशोरी का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. - अयोध्या के इन मंदिरों में धूमधाम से हुआ राम-जानकी विवाह
अयोध्या के कनक भवन, श्रीराम वल्लभा कुंज, दशरथ महल, रंगमहल सहित तमाम मंदिरों से धूमधाम से राम जानकी का विवाह समारोह मनाया गया. सभी मंदिरों में देर रात तक सीता-राम विवाह की धूम रही. - मुजफ्फरनगरः कुत्ते के साथ सोने वाले बच्चे की पुलिस ने ली जिम्मेदारी
मुजफ्फरनगर का एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में एक बेबस बच्चा कड़ाके की ठंड में एक चटाई और चादर के सहारे एक कुत्ते के साथ फुटपाथ पर सोया हुआ है. वहीं अब राजधानी लखनऊ में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर बच्चे को खोज लिया गया है. - बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के बयान का देवबंदी उलेमा ने दिया जवाब
सहारनपुर में देवबंदी उलेमा मौलाना लुत्फुररहमान सादिक कासमी ने बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म कर दीजिए, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन किसानों को उनका हक मिलना चाहिए. - नेपाल : संसद भंग करने की सिफारिश, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
नेपाल में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने संसद को भंग करने की सिफारिश की है. रविवार सुबह 10 बजे कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई थी. बैठक के बाद पीएम ने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से संसद भंग करने की सिफ़ारिश की. राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने घोषणा की कि अगले साल 30 अप्रैल से 10 मई के बीच राष्ट्रीय चुनाव होंगे.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
गांव छोड़कर जाना चाहता है हाथरस पीड़िता का परिवार...प.बंगाल में बीरभूम में अमित शाह का रोड शो, गूंजे जयश्री राम के नारे...सीएम योगी ने किसान मेले का किया उद्घाटन...अयोध्या के इन मंदिरों में धूमधाम से हुआ राम-जानकी विवाह...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10