- किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश भर में सड़कों पर उतरी सपा
सपा कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार के विरोध में किसानों के समर्थन में बैलगाड़ी से विरोध यात्रा निकाली. मंडी समिति से चल कर सपाई धरना स्थल पर बैठ गए हैं. वे कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. - हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों के समर्थन में किसान यात्रा निकालने का आह्वान किया था. इसके बाद से ही प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ता किसान यात्रा निकाल रहे हैं, वहीं पुलिस द्वारा उन्हें रोका भी जा रहा है. इसी क्रम में अखिलेश यादव भी कन्नौज जाने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें लखनऊ में ही रोक लिया, जिसके बाद वह धरने पर बैठ गए. - पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास
पीएम मोदी ने आज वर्चुअली आगरा मेट्रो का शिलान्यास किया. इसके लिए सीएम योगी भी आगरा पहुंचे. पीएम मोदी के वर्चुअल इनॉग्रेशन के बाद मशीनों से फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के पिलर के लिए ड्रिलिंग का काम शुरू होगा. - कृषि कानून का विरोध: साइकिल यात्रा निकालने पर हिरासत में लिए सपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग को लेकर साइकिल यात्रा निकाली. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दिया, जिसके बाद सपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच नोक झोंक हुई. इस दौरान पुलिस ने समाजवादी पार्टी के 25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. - देव दीपावली पर शहर को रोशन करने वाले लाखों दिए अब बने मुसीबत
काशी में 30 नवंबर को बड़े ही धूमधाम से देव दीपावली का महापर्व मनाया गया, जहां लखों दीयों की रोशनी से शहर जगमगा उठा. लेकिन, काशी घाट से अबतक इन दीयों को नहीं उठाया गया है. जिसकी वजह से यहां आने लोगों को घाटों और गंगा की रेती पर चलने में काफी परेशानी हो रही है. - किसानों की समस्या का जल्द होगा समाधान: कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रामपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बाबे हयात और बाबे निजात गेट का नामकरण किया. इसके बाद उन्होने किसानों के मुद्दे पर बात की. - किसान आंदोलन को लेकर छावनी में तब्दील हुआ समाजवादी पार्टी कार्यालय
किसान आंदोलन को लेकर राजनीतिक पार्टियां भी अब सामने आ रही हैं. सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कन्नौज से किसान यात्रा की शुरुआत करने का एलान किया था, लेकिन सुबह से ही प्रशासन ने सपा कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया है. - पुलिस हिरासत में अखिलेश यादव, धर्मेंद यादव ने कही ये बड़ी बात
कन्नौज में होने वाली किसान यात्रा से पहले ही पुलिस ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सोमवार को हिरासत में ले लिया है. अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने पर धर्मेंद्र यादव ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आवाज दबाना चाहती है. - दिल्ली : इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े 5 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो पंजाब और तीन कश्मीर से हैं, जिनका संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी और इस्लामिक संगठनों से बताया जा रहा है. - पश्चिम मिदनापुर में बोलीं ममता, भाजपा को हमारा कोई काम अच्छा नहीं लगता
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं. ऐसे में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का खेल लगातार चल रहा है. सोमवार को पश्चिम मिदनापुर की रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमले किए.
पढ़िए, यूपी सहित देश भर की 10 बड़ी खबरें - अखिलेश यादव
किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश भर में सड़कों पर उतरी सपा...हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव...इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े 5 आरोपी गिरफ्तार...पीएम मोदी ने किया आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास...
यूपी टॉप 10