- भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन से चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगा IRCTC
10 जनवरी से 18 जनवरी के बीच भारत दर्शन रेल यात्रा से आईआरसीटीसी पर्यटकों को चार ज्योतिर्लिंग के अलावा साबरमती आश्रम और सरदार पटेल की प्रतिमा का दर्शन कराएगा. - किसानों के प्रदर्शन को लेकर अलर्ट पर यूपी पुलिस
बुधवार को किसानों ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया. अब यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दिल्ली की गाजियाबाद की यूपी गेट पर किसानों का जमावड़ा बढ़ रहा है. प्रदर्शन को देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने अतिरिक्त फोर्स भी उपलब्ध कराया है. - मुंबई: CM योगी आदित्यनाथ ने BSE में लखनऊ नगर निगम बॉन्ड का किया शुभारंभ
लखनऊ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के बॉन्ड लिस्टिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ के बॉन्ड की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में की. - Pfizer-BioNTech की कोविड वैक्सीन को मिली यूके की मंजूरी
पी फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNtech) की कोरोना वैक्सीन को यूके की मंजूरी मिल चुकी है. यह वैक्सीन अगले हफ्ते से देशभर में उपलब्ध करा दी जाएगी. - सीएम योगी के महाराष्ट्र पहुंचने पर घबराई ठाकरे सरकार: मोहसिन रज़ा
योगी आदित्यनाथ के मुम्बई पहुंचने पर तमाम बयानबाजियां शुरू हो गई हैं. इसी सिलसिले में मंत्री मोहसिन रजा ने महाराष्ट्र सरकार पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को योगी की मैग्नेटिक शक्ति का एहसास हो गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार अंडरवर्ल्ड के दबाव में काम कर रही है. - गोरखपुर में बने उद्योग भवन का 4 दिसंबर को लोकार्पण करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को एक उद्योग भवन की सौगात दी थी, जो बनकर तैयार हो गया है. 4 दिसंबर को सीएम अपने हाथों से भवन का लोकार्पण करने गोरखपुर आयेंगे. - शौविक चक्रवर्ती को मिली जमानत, ड्रग्स के मामले में हुई थी गिरफ्तारी
ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार शौविक चक्रवर्ती को विशेष अदालत से जमानत मिल गई है. शौविक को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चार सितंबर को गिरफ्तार किया था. - परिषदीय विद्यालयों में डायट रखेगा शिक्षकों के प्रशिक्षण पर नजर
फर्रुखाबाद जिले में बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिए जाने के लिए परिषदीय विद्यालय में नियुक्ति शिक्षक, मिशन प्रेरणा और माड्यूल आदि के माध्यम से प्रशिक्षण ले रहे हैं. अब इनके प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट करेगा. मॉनिटरिंग के लिए डाइट प्रवक्ताओं को लगाया गया है. समय-समय पर परीक्षा भी होगी. - रंग-गुलाल के गोदाम में लगी भीषण आग
हाथरस जिले में बुधवार सुबह रंग-गुलाल के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. - जनरल बिपिन रावत 4 दिसंबर आएंगे गोरखपुर, जानें क्या है कार्यक्रम
चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत 4 दिसंबर को गोरखपुर में होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलावे पर वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के स्थापना सप्ताह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - मोहसिन रज़ा
भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन से चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगा IRCTC...किसानों के प्रदर्शन को लेकर अलर्ट पर यूपी पुलिस...Pfizer-BioNTech की कोविड वैक्सीन को मिली यूके की मंजूरी...गोरखपुर में बने उद्योग भवन का 4 दिसंबर को लोकार्पण करेंगे सीएम योगी...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
![पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें उत्तर प्रदेश टॉप 10 न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9737285-thumbnail-3x2-image.jpg)
उत्तर प्रदेश टॉप 10 न्यूज