- पूर्व सांसद बालकुमार पटेल समेत कई नेता सपा में हुए शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'खजांची' का जन्मदिन मनाया. साथ ही उन्होंने दो पुस्तकों का विमोचन किया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व सांसद मिर्जापुर बालकुमार पटेल समेत अन्य पार्टी के नेताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी. - महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ मेदांता में कराया गया भर्ती
मणिराम छावनी के महंत और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. - भदोही के भाजपा सांसद से मांगी गई 10 लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी
भदोही लोकसभा सीट से सांसद डॉ रमेश चंद बिंद से 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी न देने पर उन्हें बेटे सहित जान से मारने की धमकी भी मिली है. - एनजीटी का फरमान- दिल्ली-एनसीआर में 30 नवंबर तक नहीं बिकेंगे पटाखे
राजधानी में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने दिल्ली और एनसीआर में 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री व जलाने पर रोक लगा दी है. - उच्च न्यायालय ने अर्नब की अंतरिम जमानत याचिका की खारिज
बंबई हाईकोर्ट ने 2018 में एक इंटीनियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित मामले में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी द्वारा दायर अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया है. - पीएम मोदी ने बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह से किया वादा, काशी में खुलेगा खेलो इंडिया सेंटर
पीएम मोदी ने काशीवासियों को 614 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है. पीएम ने वर्चुअल माध्यम से इन परियोजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की. इस क्रम में बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रशांति सिंह ने भी पीएम मोदी से बातचीत की. प्रशांति के मुताबिक पीएम मोदी ने वाराणसी में खेलो इंडिया का सेंटर खोलने का वादा किया है. - पीएम मोदी ने किया ₹ 614 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
पीएम मोदी ने काशीवासियों को 614 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री ने परियोजनाओं के लाभार्थियों से भी बात की. - डॉ भीमराव आंबेडकर विवि में शोध पर्यवेक्षक के लिए आए 100 आवेदन
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज और संस्थानों में पढ़ाने वाले करीब 100 शिक्षकों ने शोध पर्यवेक्षक बनने के लिए आवेदन किया है. जो शिक्षक वर्ष 2018 में आवेदन करने से रह गए थे या फिर कमी होने पर उनके आवेदन को निरस्त कर दिया गया था, उनके लिए 7 नवंबर आवेदन की अंतिम तारीख रखी गई थी. अगर एक-दो दिन में कोई और आवेदन आते हैं तो उन्हें भी स्वीकार कर लिया जाएगा. - कुशीनगर: पटाखा विस्फोट कांड में पांचवीं मौत
कुशीनगर जिले में 4 नवंबर सुबह बड़ा हादसा हुआ. जिले के कप्तानगंज थाने के वार्ड नंबर 11 में पटाखा गोदाम में अचानक विस्फोट हो गया. इस हादसे में चार लोगों की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई. वहीं घायलों में शामिल एक लड़की ने रविवार देर रात गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. - लखनऊ विश्वविद्यालय: PG, LLB के बाद PHD प्रवेश परीक्षा पर भी उठे सवाल
लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी, एलएलबी के बाद अब पीएचडी प्रवेश परीक्षा की पारदर्शिता पर भी अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने परिणाम की जांच की मांग की है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
पूर्व सांसद बालकुमार पटेल समेत कई नेता सपा में हुए शामिल...दिल्ली-एनसीआर में 30 नवंबर तक नहीं बिकेंगे पटाखे...डॉ भीमराव आंबेडकर विवि में शोध पर्यवेक्षक के लिए आए 100 आवेदन... कुशीनगर पटाखा विस्फोट कांड में पांचवीं मौत
यूपी टॉप 10 न्यूज