- उपचुनाव के परिणाम तय करेंगे यूपी में बसपा का 'भविष्य' और आगामी रणनीति
यूपी की सात सीटों पर हुए उपचुनाव (up by election 2020) के नतीजे प्रदेश में बसपा की भविष्य की राजनीति की दिशा तय करने वाले होंगे. पिछले कुछ दिनों से बसपा सुप्रीमो मायावती भाजपा को लेकर सॉफ्ट हैं. इसीलिए यह बात और महत्वपूर्ण हो जाती है कि नतीजों के बाद बसपा का भाजपा को लेकर क्या रुख अपनाती है. - जम्मू-कश्मीर : कर्नल समेत तीन जवान शहीद, दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सीमा पर संदिग्ध हलचल देखे जाने के बाद सेना द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसमें दो आतंकी मारा गया है. इस दौरान कर्नल रैंक के एक अधिकारी समेत तीन जवान शहीद हो गए. - इस दिवाली वर्चुअल दीप जलाकर पाएं रामलला का आशीर्वाद
अयोध्या में इस बार दीपावली के मौके पर श्रीराम दरबार में वर्चुअल दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए एक ऐसा पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जहां श्रद्धालु वर्चुअल दीप जला सकेंगे. - लखनऊ: प्रतिबंधित मांस की तस्करी के लिए गोशाला में पशुओं की हत्या, जांच जारी
राजधानी लखनऊ में गोशाला में पशुओं को हत्या किए जाने की बात सामने आई है. घटना के सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि गोशाला में 50 पशु मिले हैं, जबकि वहां शनिवार तक 70 पशु मौजूद थे. गोशाला के पास पशुओं के शव के टुकड़े भी मिले हैं. - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, 2 की मौत
जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित गौरिया कला के पास दिल्ली से बिहार जा रही एक स्कॉर्पियो का टायर फटने से वह 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी. इससे स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. - शाहजहांपुर: गन्ना मंत्री का विश्वास, बिहार में फिर नीतीश सरकार
शाहजहांपुर पहुंचे प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा का मानना है कि भाजपा सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में किसानों में खुशहाली आई है. इस दौरान उन्होंने चीनी मिलों पर बकाया गन्ना के भुगतान और समर्थन मूल्य में वृद्धि के मामले में योगी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. मंत्री सुरेश राणा का दावा है की यूपी विधानसभा उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करेगी. - सेना प्रमुख ने पाक को सबक सिखाने वाले रिटायर्ड फौजी दिल बहादुर को दिए ₹5 लाख
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल नवरणे ने नेपाल यात्रा के दौरान 1971 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध के नायक 70 वर्षीय लांस हवलदार (सेवानिवृत्त) दिल बहादुर छेत्री को पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की. छेत्री 21 अगस्त, 1968 को भारतीय सेना में शामिल हुए थे. पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में उनकी बटालियन बांग्लादेश में सिलहट की ओर थी. राइफलमैन छेत्री अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की पहवाह किए बिना आठ दुश्मन सैनिकों को मार डाला और एमएमजी चौकी पर कब्जा कर लिया. - प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी के जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं
वरिष्ठ राजनेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत की राजनीति में भाजपा को प्रमुख शक्ति के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है. वयोवृद्ध आडवाणी आज 93 वर्ष के हो गए. पीएम मोदी ने आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं. - बिजनौर में अनियंत्रित ट्रक बाइक पर पलटा, दबकर तीन की मौत
बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक अनियंत्रित ट्रक मोटरसाइकिल पर पलट गया, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की दबकर मौत हो गई. तीनों के शव निकाल लिए गए हैं. - मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: अब गाजियाबाद के CBI अदालत में होगी सुनवाई
मुन्ना बजरंगी की हत्या केस की सुनवाई बागपत जिला एवं सत्र न्यायालय से अब गाजियाबाद की CBI अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया है. अब इस केस की सुनवाई गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट में होगी.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा
उपचुनाव के परिणाम तय करेंगे यूपी में बसपा का 'भविष्य' और आगामी रणनीति...जम्मू-कश्मीर में कर्नल समेत तीन जवान शहीद, दो आतंकवादी ढेर...प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी के जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10