- मथुरा: शाही ईदगाह मस्जिद में चार युवकों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
मथुरा के गोवर्धन कस्बे की शाही ईदगाह मस्जिद में चार लड़कों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर चारों युवकों को हिरासत में ले लिया. - मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला: आरोपी फैजल खान से पूछताछ
मथुरा के मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोप में फैसल खान को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम अब आरोपी फैसल से पूछताछ करेगी. - बुर्का हटाकर चेहरे का मिलान कराने में नहीं होनी चाहिए आपत्ति: संगीता चौहान
अमरोहा जिले के नौगावां सादात विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी संगीता चौहान मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि बुर्का हटाकर चेहरे का मिलान कराने में क्या आपत्ति है. - लखनऊ में मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
लखनऊ में मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की स्कार्पियो सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलाने के बाद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया. मृतक के परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. - गोशाला निर्माण के नाम पर बने सिर्फ तीन कमरे, खर्चे 82 लाख
कन्नौज में गोशाला निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसे लेकर डीएम ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि जनपद में गोशाला के निर्माण के लिए 1 करोड़ 64 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं. इसमें 82 लाख रुपये दे भी दिए गए, लेकिन इससे गोशाला की बाउंड्री और तीन कमरे ही बन सके हैं. - वाराणसी: 75 हजार ने नहीं दिया हाउस टैक्स, 15 हजार को नोटिस
वाराणसी में 75 हजार ऐसे भवन स्वामी चिन्हित किए गए हैं, जिन्होंने हाउस टैक्स अभी तक जमा नहीं किया है. ऐसे में हाउस टैक्स वसूली के लिए नगर निगम प्रशासन ने 15 हजार भवन स्वामियों को नोटिस भी भेज दिया है. - दो राज्य विश्वविद्यालयों और 21 राजकीय महाविद्यालयों को मिलेंगे 71 लाख रुपये
प्रदेश सरकार ने दो राज्य विश्वविद्यालयों और 21 राजकीय महाविद्यालयों में केंद्रांश के रूप में कुल 71 लाख 19 हजार वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस धनराशि की किसी भी वित्तीय अनियमितता के लिए निदेशक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) उत्तरदायी होंगे. - बरेली: ईरानी दूतावास का फ्रांस के खिलाफ फूटा गुस्सा
ईरानी काउंसलर अली जादे मूसावी बरेली में दरगाह-ए-आला हजरत पहुंचे. यहां उन्होंने शिया और सुन्नी मसलक के रहनुमाओं से लंबी मुलाकात के बाद विचार विमर्श किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमानों के पैगम्बर के खिलाफ फ्रांस के राष्ट्रपति की टिप्पणी से समूचा मुस्लिम जगत स्तब्ध है. - बुलंदशहर में चुनाव बहिष्कार: जब तक रोड नहीं, तब तक वोट नहीं
बुलंदशहर जिले में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. उनके आने-जाने का रास्ता बंद कर दिए जाने की वजह से उन्होंने यह तरीका अपनाया है. प्रशासन मान मनौव्वल में लगा हुआ है. - सहरसा में बोले पीएम मोदी- जंगलराज वाले चाहते हैं लोग भारत माता की जय न बोलें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अररिया में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि बिहार को जंगलराज बनाने वालों के साथी, उनके करीबी क्या चाहते हैं, आपको पता है? वो चाहते हैं, आप भारत माता की जय के नारे न लगाएं. छठी मैया को पूजने वाली इस धरती पर, जंगलराज के साथी चाहते हैं कि भारत माता की जय के नारे न लगें.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें
शाही ईदगाह मस्जिद में चार युवकों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ...लखनऊ में मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या...वाराणसी में 75 हजार ने नहीं दिया हाउस टैक्स, 15 हजार को नोटिस...सहरसा में बोले पीएम मोदी- जंगलराज वाले चाहते हैं लोग भारत माता की जय न बोलें...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10