- नोएडा: CM योगी की सुरक्षा में तैनात रहे DCP कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन-3 राजेश कुमार सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार और शनिवार को डीसीपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात रहे थे. - डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की बिगड़ी तबीयत, नाक से आया खून
यूपी के आगरा में कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक करने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में स्थानीय अधिकारियों ने मेडिकल टीम बुलाई. सूत्रों की मानें तो डिप्टी सीएम की नाक से खून निकला था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. - हिंदुस्तान और देश के मुसलमानों के लिए आतंकी संगठन रच रहे साजिश: वसीम रिजवी
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सोमवार को मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में आतंकी जहनियत रखने वाले आतंकी संगठन हिंदुस्तानी मुसलमानों को टारगेट बना रहे हैं. यह देश के लिए और देश में रहने वाले मुसलमानों के लिए घातक है. - मेरठ: कोरोना जांच की सैंपल कलेक्शन ट्यूब सड़क पर बिखरी, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मेरठ मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. कोरोना जांच की सैंपल कलेक्शन ट्यूब यानी वीटीएम निष्क्रिय करने के लिए ले जाते समय सड़क पर फैल गई. मेडिकल कॉलेज में हुई इस लापरवाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है. - पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी
देश में लगातार कोविड-19 का कहर बढ़ता जा रहा है. इससे देश के नेता भी अछूते नहीं रह पाए हैं. सोमवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी जनता तक पहुंचाई. - राजस्थान : पायलट ने दिए सुलह के संकेत, राहुल से मांगा मिलने का समय
राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कथित तौर पर सचिन पायलट के खेमे से कांग्रेस के साथ सुलह करने की पहल की गई है. पायलट और बागी विधायकों ने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है. एक या दो दिन में यह बैठक हो सकती है. - एक घंटे की बारिश में महोबा जिला अस्पताल हुआ लबालब, देखें वीडियो
यूपी के महोबा में भारी बारिश के चलते जिला अस्पताल महज एक घंटे में पानी से भर गया. अस्पताल के इमरजेंसी और महिला वार्ड में पानी भरने से डॉक्टर, मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. - पीएम मोदी ने अंडमान-चेन्नई ऑप्टिकल फाइबर केबल का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल को राष्ट्र को समर्पित किया. इससे देश के अन्य हिस्सों के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज और अधिक विश्वसनीय मोबाइल व लैंडलाइन दूरसंचार सेवाएं मिल सकेंगी. - रक्षा मंत्री आज करेंगे आत्मनिर्भर भारत सप्ताह की शुरुआत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी की 10 अगस्त को ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’ की शुरुआत करेंगे. - देशभर में 22 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दस जुलाई सुबह करीब 8 बजे (भारतीय समयानुसार) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 22 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
देश और उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
CM योगी की सुरक्षा में तैनात रहे DCP को हुआ कोरोना...डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की बिगड़ी तबीयत... कोरोना जांच की सैंपल कलेक्शन ट्यूब सड़क पर बिखरी...पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10