- दर्दनाक हादसा: कार पलटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, तीन घायल
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. गाड़ी में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं. - शर्मनाक: पड़ोसी ने मासूम के साथ किया दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से भी रविवार को ऐसी ही शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां घर के बाहर खेल रही 7 साल की बच्ची को पड़ोसी युवक साइकिल से घुमाने के बहाने ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. - नीतीश के शपथ ग्रहण में शाह-नड्डा भी होंगे शामिल, तेजस्वी का बहिष्कार
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान आज बिहार के 37वें सीएम के रूप में नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. नीतीश के साथ दो डिप्टी सीएम बनाए जाने भी अटकलें हैं. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद रहेंगे. तेजस्वी की अगुवाई वाली राजद ने समारोह के बहिष्कार का फैसला लिया है. - कानपुर विवाद: मृतक परिवार को 5 लाख की आर्थिक मदद, NSA लगाने के निर्देश
कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत बीती रात को हुए झगड़े में निषाद परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई थी. हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. सीएम ने संवेदनाएं प्रकट करते हुए राहत कोष से 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने पुलिस को निर्देशित किया है कि इस उपद्रव की घटना में शामिल उपद्रवियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देशित किया है कि यदि स्थानीय प्रशासन के स्तर पर किसी प्रकार की ढिलाई हुई, तो संबंधित के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं. - हादसा: पिकअप पलटने से तीन महिलाओं की मौत, 12 जख्मी
झांसी-ललितपुर राजमार्ग पर रविवार रात सवारियों से भरी पिकअप गाड़ी का टायर फटने से असंतुलित होकर पलट गई, जिससे गाड़ी में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. - पुरानी रंजिश में युवक ने पीएसी जवान को मारी गोली, कानपुर रेफर
कन्नौज जिले के सदर कोतवाली के मौसमपुर मौरारा गांव में दिवाली की छुट्टी पर घर आए एक पीएसी जवान को एक युवक ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए. गंभीर हालत में जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया. - LIVE- पीएम मोदी ने राजस्थान में 'स्टैच्यू ऑफ पीस' का अनावरण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जैन भिक्षु आचार्य विजय वल्लभ सुरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती समारोह के अवसर पर राजस्थान के पाली जिले में स्थापित उनकी 151 इंच ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी इस मौके पर संबोधित कर रहे हैं. - पाकिस्तान जेल से रिहा शमसुद्दीन 28 साल बाद पहुंचे अपने घर
कानपुर के रहने वाले शमसुद्दीन पाकिस्तान की जेल से रिहा होने के बाद रविवार रात 28 साल बाद अपने शहर पहुंचे. वह पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में बंद थे. जानकारी के अनुसार, शमसुद्दीन कराची जेल से छूटने के बाद अमृतसर के क्वारंटीन सेंटर में रुके हुए थे. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज देर रात कानपुर अपने घर पहुंच गए. शमसुद्दीन के कानपुर में आने पर सबसे पहले बजरिया थाने में कागजी कार्रवाई पूरी की गई. घर वापसी पर थाने में ही मिठाई खिलाकर शमसुद्दीन का मुंह मीठा करवाया गया. 28 साल बाद अपनों के पास पहुंचे शमसुद्दीन परिजनों से लिपट गए. वहीं पूरे मोहल्ले के लोगों ने भी उनका स्वागत किया. - हिमाचल : मंडी हादसे में बिहार के 7 मजदूरों की मौत, पीएम ने जताया शोक
हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. पुल घराट में एक पिकअप के नदी में गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे में मरने वाले सभी लोग बिहार से आए मजदूर बताए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने दुर्घटना पर शोक जताया है. - 10 रुपये के लिए व्यक्ति का किया कत्ल, सनसनी
बरेलीमेंदिवाली की खुशियां मना रहे एक परिवार पर शनिवार शाम अचानक गमों का पहाड़ टूट पड़ा. गांव में हुए मामूली विवाद में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की बेहरमी से हत्या कर दी. बताया जाता है कि 10 रुपये के लेन-देन में व्यक्ति की हत्या की गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. घटना जिले के क्योलड़िया के बबुरा गांव की है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
सिद्धार्थनगर में कार पलटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत...शाहजहांपुर में पड़ोसी ने मासूम के साथ किया दुष्कर्म...नीतीश के शपथ ग्रहण में शाह-नड्डा भी होंगे शामिल, तेजस्वी का बहिष्कार...पुरानी रंजिश में युवक ने पीएसी जवान को मारी गोली...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.