- LIVE: घाटमपुर के जहांगीराबाद गांव के वोटों की नहीं होगी गिनती
घाटमपुर सीट के जहांगीराबाद गांव के बूथ संख्या 173A के वोटों की गिनती नहीं होगी. बता दें कि पीठासीन अधिकारी ने गलती से मॉक पोल को डिलीट नहीं किया था. इस मामले की जानकारी निर्वाचन आयोग के साथ ही सभी दलों के प्रत्याशियों को भी दे दी गई है. सीडीओ महेंद्र सिंह ने बताया कि इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर विनर और रनर के बीच मार्जिन के हिसाब से बाद में फैसला लिया जाएगा. - बिहार चुनाव परिणाम LIVE : रूझानों में एनडीए को बढ़त, महागठबंधन पीछे
रूझानों में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. अब तक 208 विधानसभा सीटों पर रूझान आए हैं, जिसमें एनडीए 103 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं महागठबंधन को 94 सीटों पर बढ़त हासिल है. इसके अलावा चिराग पासवान की लोजपा को छह और अन्य दलों को पांच सीटों पर बढ़त हासिल है. - 58 सीटों पर मतगणना जारी, मध्य प्रदेश-यूपी में भाजपा आगे
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी. - टूंडला विधानसभा उपचुनाव: चौथे राउंड में BJP को बढ़त
उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यों वाली विधानसभा की सात रिक्त सीटों पर उपचुनाव का परिणाम का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. इन सभी सीटों पर मतों की गणना शुरू हो गई है. फिरोजाबाद जिले की टूण्डला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का कार्य मंडी समिति में आठ बजे से शुरू हो गया. इस सीट के लिए 10 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. - घाटमपुर उपचुनाव की मतगणना शुरू, बसपा आगे
घाटमपुर विधानसभा सीट में 260 मतदान केंद्रों के 481 बूथों पर हुए वोटिंग का आज चुनाव परिणाम आ जाएगा. कानपुर के नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी में मतगणना शुरू हो गई है. कुल 35 राउंड में वोटों की गिनती की जा रही है. जिनमें प्रत्येक राउंड में 14 टेबल पर 14 बूथों के वोट गिने जा रहे हैं. दोपहर तक चुनावी परिणाम आ जाएगा. 25 राउंड के बाद तस्वीर साफ होने लगेगी कि कौन होगा घाटमपुर का विधायक. - फाइजर ने अपनी कोरोना वैक्सीन को बताया 90 प्रतिशत कारगर
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने दावा किया है कि उसकी कोरोना वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में 90 प्रतिशत सही पाई गई है. उम्मीद जताई गई है कि महीने के आखिर तक कंपनी को वैक्सीन बेचने की मंजूरी मिल सकती है. - प्रदेश का तीसरा प्रदूषित शहर रहा आगरा, एक्यूआई 474
ताजनगरी आगरा में हर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. सोमवार देर शाम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने देश के 110 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी किया. जिसमें आगरा देश में दसवां और प्रदेश में तीसरा प्रदूषित शहर रहा. आगरा का एक्यूआई 474 रहा. जो रविवार के मुकाबले 16 अंक ज्यादा है. देश में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा, जिसका एक्यूआई 491 तक पहुंच गया. - सिपाही हत्याकांड: दो IPS सहित पांच टीमें, 36 घंटे बाद भी हाथ नहीं आए हत्यारे
आगरा में सिपाही सोनू चौधरी हत्याकांड में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा. दो आईपीएस और पांच टीमें जांच में जुटी हैं. इसके बावजूद न तो खनन माफिया का पता चला न उसके गुर्गों का. वारदात के समय और भी पुलिसकर्मी मौजूद थे, इसके बावजूद हत्यारोपियों के स्केच तक तैयार नहीं कराए जा सके. - यूपी में खुला फ्लिपकार्ट का पहला ग्रोसरी स्टोर, जानें क्या होगा फायदा
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष से फ्लिपकार्ट ग्रोसरी स्टोर का ऑनलाइन शुभारम्भ किया. सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फ्लिपकार्ट का यह पहला स्टोर है. लगभग 50,000 वर्ग फुट में फैले इस स्टोर के माध्यम से लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज के शहरों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी. साथ ही उपभोक्ताओं को किराने के उत्पादों का व्यापक चयन करने का अवसर प्राप्त होगा. इस ग्रोसरी सेंटर की स्थापना से 500 से अधिक प्रत्यक्ष और बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. - दीपावली 2020: 8 राज्यों के गोबर-मिट्टी के दीयों से जगमगाएगी अयोध्या
अयोध्या में आयोजित होने वाले चौथे दीपोत्सव में अपनी भूमिका निभाने के लिए देश के 8 राज्यों से 70 हजार से ज्यादा परिवार और कई बड़ी स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आई हैं. ये संस्थाएं गोबर और मिट्टी से बने इको फ्रेंडली दीपक बनाकर अयोध्या भेज रही हैं, जिन्हें 13 नवंबर को दीपोत्सव कार्यक्रम में जलाया जाएगा.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - up big news
बिहार चुनाव मतगणना के रूझानों में एनडीए को बढ़त, महागठबंधन पीछे...उपचुनाव की 58 सीटों पर मतगणना जारी, मध्य प्रदेश-यूपी में भाजपा आगे...फाइजर ने अपनी कोरोना वैक्सीन को बताया 90 प्रतिशत कारगर..पढें अब तक की अन्य बड़ी खबरें....
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें