उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - top news up

Mangal Pandey Birth Anniversary : मंगल पांडे के विद्रोह से शुरू हुआ था भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम...मानसून सत्र आज से, कोविड-किसानों के मुद्दे पर हंगामे के आसार...पढ़िए देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें..

देश-प्रदेश की बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 19, 2021, 9:59 AM IST

Mangal Pandey Birth Anniversary : मंगल पांडे के विद्रोह से शुरू हुआ था भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम

1857 की क्रांति के नायक मंगल पांडे (Mangal Pandey Birth Anniversary) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले क्रांतिकारी थे. आज 19 जुलाई को उनकी 194वीं जयंती है. 29 मार्च 1857 को मंगल पांडे ने अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोला था. उन्हें 8 अप्रैल 1857 को फांसी दी गई थी. ब्रिटिश सेना में रहते हुए उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोला था.

मानसून सत्र आज से, कोविड-किसानों के मुद्दे पर हंगामे के आसार

आज से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार होने की उम्मीद जताई है, क्योंकि विपक्ष कोरोना महामारी और किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार संसद में विभिन्न मुद्दों पर उपयोगी चर्चा करने के पक्ष में है.

यूपी के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश, लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 21 जुलाई तक जबरदस्त बारिश होने की संभावना हैं. जिसके बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. राजधानी लखनऊ में आज हल्की बारिश और बूंदा बांदी के आसार हैं.

सड़क दुर्घटना में सात बारातियों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

रविवार देर रात मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें सात लोगों की मौत हो गई. इस सड़क दुर्घटना में दस लोग घायल हो गए. ये सभी बाराती थे.

उत्तरकाशी में बादल फटा, तीन की माैत, कई लापता

बीती रात हुई बारिश ने जिले में भारी तबाही मचाई है. मूसलाधार बारिश के कारण मांडो और निराकोट के ऊपर बादल फटने के कारण गदेरे उफान पर आ गए. जिस कारण सबसे ज्यादा नुकसान मांडो गांव में हुआ है. मांडो गांव में रेस्क्यू टीम ने दो महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है. देखिए ईटीवी भारत रिपोर्ट...

डॉ. कफील खान की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज

गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कफील खान की याचिका पर आज सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई इस याचिका में अलीगढ़ में दर्ज केस को समाप्त करने की मांग की गई है.


यूपी एटीएस ने लखनऊ के खदरा से उठाए आतंकी मिनहाज के तीन दोस्त

उत्तर प्रदेश को दहलाने के लिए अलकायदा की साजिश बेनकाब हो गई. हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. रविवार को उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP ATS) के हाथ काकोरी से पकड़े गए आतंकी मिनहाज के बारे में कुछ अहम सुराग लगे हैं.

अखिलेश यादव पार्टी नहीं परिवार प्राइवेट लिमिटेड चलाते हैं : स्वतंत्रदेव सिंह

यूपी विधानसभा 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाती जा रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जहां बीजेपी सरकार पर निशाना साधा, वहीं यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अखिलेश के बयान पर पलटवार किया. स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि अखिलेश पार्टी नहीं बल्कि परिवार प्राइवेट लिमिटेड चलाते हैं.

horoscope today 19 July 2021 राशिफल : धनु, मकर, वृश्चिक और तुला राशि वालों के लिए सुखमय दिन

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-

शादीशुदा कर्मचारी के लिव इन रिलेशनशिप पर हाईकोर्ट का फैसला, बर्खास्तगी अनुचित

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के आधार पर किसी को नौकरी से बर्खास्त नहीं किया जा सकता. इस मामले में बर्खास्तगी कठोर दंड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details