- मथुरा में प्रियंका गांधी की किसान महापंचायत आज
मथुरा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज नए कृषि कानूनों के विरोध में हुंकार भरेंगी. वह दोपहर 12 बजे पालीखेड़ा मैदान पहुंचेंगी. यहां किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी. - लखीमपुर खीरी में कॉलेज गईं चार छात्राएं लापता
लखीमपुर खीरी में कॉलेज गईं चार छात्राएं रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं. छुट्टी के बाद भी जब वे घर नहीं पहुंची को परिजनों ने उनकी तलाश की. उनका पता न चलने पर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. - आगरा में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत
नए कृषि कानून के विरोध में मोर्चा संभाल रहे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आगरा में भी हुंकार भरेंगे. आगरा में किसान महापंचायत किरावली के मिनी स्टेडियम मौनी बाबा आश्रम में होगी. - किसान आंदोलन के पूरे सप्ताह का कार्यक्रम तय, आज 'पगड़ी संभाल' दिवस
अब किसान एक नए तरीके से आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं. किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से ऐलान किया गया है कि आज सभी बॉर्डर्स सहित देशभर में पगड़ी संभाल जट्टा दिवस किसानों के आत्मसम्मान में मनाया जाएगा. - महिला की फरियाद सुनने के बजाय कोतवाल ने सुनाया गाना, FIR दर्ज
राजधानी पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई है. यहां एक महिला पिछले 2 दिनों से लगातार घायल अवस्था में न्याय पाने के लिए पहुंच रही है. लेकिन उसकी किसी ने सुनवाई नहीं की. महिला ने कोतवाल पर आरोप लगाया है कि वह अपनी शिकायत लेकर थाने गई थी, जहां उसकी सुनवाई नहीं हुई. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल महिला का मुकदमा दर्ज किया है. - इस बजट से यूपी का होगा समग्र विकास: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने इस कार्यकाल का पांचवा पूर्ण और अंतिम बजट पेश किया. यह बजट पूरी तरह से पेपरलेस था. बजट के बाद सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फेंस कर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह बजट लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख और सर्वसमावेशी है. - PM मोदी आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का करेंगे उद्घाटन
पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आईआईटी खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है, जिसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर ने शिक्षा मंत्रालय की मदद से बनाया है. - झांसी के बच्चे की मुंबई में हुई सर्जरी, सोनू सूद ने उठाया था इलाज का खर्च
झांसी निवासी लकी के दिल की सर्जरी मुंबई के एक निजी अस्पताल में फिल्म अभिनेता सोनू सूद की मदद से की गई. एक यूजर ने ट्विटर पर बच्चे की फोटो शेयर कर सोनू सूद का शुक्रिया अदा किया तो सोनू सूद ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए यूजर को मिठाई खिलाने को कहा. - अयोध्या के बारे में योगी से बेहतर कोई नहीं सोच सकताः जगद्गुरु रामानुजाचार्य
प्रदेश सरकार के बजट 2021-22 पर अयोध्या के संत-धर्माचार्य बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि अयोध्या के लिए योगी आदित्यनाथ से बेहतर सोचने और करने वाला कोई दूसरा हो ही नहीं सकता. - कोयला घोटाला : CBI आज अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से करेगी पूछताछ
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता के रिश्तेदारों से एजेंसी पूछताछ कर रही है. राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) आज पूछताछ कर सकती है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
मथुरा में प्रियंका गांधी की किसान महापंचायत आज......आगरा में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत.....लखीमपुर खीरी में कॉलेज गईं चार छात्राएं लापता.....जानिए देश प्रदेश की बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें