- ट्रक और मिनी बस की भिड़ंत, 7 की मौत
मुरादाबाद जिले में ट्रक और मिनी बस की भिड़ंत में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर भारी फोर्स तैनात है. - महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शहीद दिवस पर भारत की स्वतंत्रता के लिए खुद को समर्पित करने वाले लोगों के बलिदान को याद किया. - मथुरा में किसानों की महापंचायत आज, प्रशासन अलर्ट
मथुरा के नौहझील इलाके में किसानों की महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. महापंचायत में राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सहित 20 गांव के हजारों की संख्या में किसान एकजुट होंगे और सरकार के खिलाफ आगे की रणनीति तैयार करेंगे. - लखनऊ मेट्रो ने शुरू किया अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से मेट्रो का सैनिटाइजेशन
यूपी मेट्रो रेल में अल्ट्रा वॉयलेट (पराबैंगनी) किरणों से मेट्रो कोच को सैनिटाइज किया जाएगा. ऐसा करने वाली यूपी मेट्रो रेल देश की पहली मेट्रो बन गई है. न्यूयॉर्क मेट्रो से प्रेरणा लेकर यूपी में यह व्यवस्था की गई है. - दिल्ली में दूतावास के पास धमाका, इजराइल ने माना आतंकी घटना
नई दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास आईईडी धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. - बालिका गृह कांड की दोबारा जांच करने देवरिया पहुंची सीबीआई
बालिका गृह कांड प्रकरण की जांच के लिए सीबीआई ने एक बार फिर देवरिया में डेरा डाल दिया है. जांच टीम के दो सदस्य शहर के सिंचाई विभाग के डाक बंगले में रुके हुए हैं. जिले में पहुंचते ही सदस्यों ने पूछताछ के लिए आने वाले लोगों की सूची तैयार की है. 2 फरवरी को टीम के अन्य सदस्य भी देवरिया पहुंचने वाले हैं. - आंदोलन का 66वां दिन : आज सद्भावना दिवस मनाएंगे किसान, दिनभर रखेंगे उपवास
कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 64वें दिन भी जारी है. सिंघु बॉर्डर पर भी भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है. - पुलवामा मुठभेड़ : AK47 समेत दो आतंकियों ने किया सरेंडर
पुलवामा जिले के लेलहर (Lelhar) इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस दौरान दो आतंकवादियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया. - राजधानी में अवैध बनीं पुलिस चौकियां, शहर के विकास में बन रही रोड़ा
राजधानी लखनऊ में ज्यादातर पुलिस चौकियां अवैध जगहों पर बनी हुई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के रिकार्ड में इन पुलिस चौकियों का कोई लेखा-जोखा मौजूद नहीं है. ये पुलिस चौकियां कहीं नाले पर तो कहीं बेतरतीब ढंग से फुटपाथ पर ही बना दी गई हैं. - गृह मंत्री अमित शाह का प. बंगाल दौरा रद्द, दिल्ली विस्फोट के बाद फैसला
दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा रद्द कर दिया गया है. वे आज देर शाम को ही पं. बंगाल के लिए रवाना होने वाले थे.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
ट्रक और मिनी बस की भिड़ंत, 7 की मौत...लखनऊ मेट्रो ने शुरू किया अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से मेट्रो का सैनिटाइजेशन...पुलवामा मुठभेड़ : AK47 समेत दो आतंकियों ने किया सरेंडर...बालिका गृह कांड की दोबारा जांच करने देवरिया पहुंची सीबीआई...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10