- दो दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ आएंगे जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के यूपी दौरे को लेकर लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय पर तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. गुरुवार को जगत प्रकाश नड्डा लखनऊ पहुंचकर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही वह कई सांगठनिक बैठकें भी करेंगे. - कांग्रेस कार्यसमिति की 22 जनवरी को बैठक, नेतृत्व परिवर्तन समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
किसान आंदोलन पर 22 जनवरी को अंतिम निर्णय निकलने की उम्मीद के बीच कांग्रेस ने अपनी कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 22 जनवरी को बुलाई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से चल रही नेतृत्व परिवर्तन की मांग पर अंतिम फैसला हो सकता है. वहीं आगे की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी. - खराब मौसम के कारण मुंबई से दरभंगा जा रही फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिग
मुम्बई से चलकर दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले स्पाइस जेट एसजी 944 विमान को खराब मौसम के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी पड़ी. विमान की दूसरी जगह लैंडिंग होने कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. - कुख्यात आरोपी बदन सिंह 'बद्दो' की कोठी पर चलेगा बुलडोजर
कुख्यात अपराधी और ढाई लाख के इनामी बदन सिंह 'बद्दो' की आलीशान कोठी पर प्रशासन की बुलडोजर चलेगा. बता दें कि इस कोठी की कुर्की पहले की गई थी, लेकिन यह कोठी भी अवैध पाई गई. इसके बाद कमिश्नर कोर्ट ने कोठी को धराशाही करने का आदेश दिया है. - भाजपा सरकार को विश्विद्यालयों से तकलीफ: इमरान प्रतापगढ़ी
रामपुर जिले में स्थित जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन पर कार्रवाई करते हुए जमीन को उत्तर प्रदेश सरकार के नाम पर दर्ज कर दिया गया. इसी मामले को लेकर इमरान प्रतापगढ़ी और आरिफ मसूद रामपुर पहुंचे और आजम खां की बीवी तंजीम फातमा से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हम इस कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन करेंगे. - यूपी पंचायत चुनाव 2021: नए परिसीमन के बाद बदली बाराबंकी की स्थिति
यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. वहीं बाराबंकी में पंचायत चुनाव को लेकर हुए नए परिसीमन के बाद पांच ग्राम प्रधान, एक डीडीसी और 16 बीडीसी के पद कम हो गए है. यह बदलाव ग्राम पंचायत के नगर पंचायत बनने पर हुआ है. - डॉ. योगिता हत्याकांड: वादी की गवाही पूरी, 4 फरवरी जिरह की तारीख
आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉ. योगिता गौतम हत्याकांड में वादी की गवाही पूरी हो चुकी है. हत्याकांड में कोर्ट ने जिरह की तारीख 4 फरवरी 2021 दी है. - पहली बार 50 हजार के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी 14,730 पर कर रहा कारोबार
शेयर बाजार में आज सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ है. पहली बार बीएसई का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग ट्रेड में 50,000 के स्तर को पार कर खुला है. वहीं, निफ्टी 14,730.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. - लखनऊ विश्वविद्यालयः सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए केंद्रों की सूची जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय ने 28 जनवरी से शुरू होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के केंद्रों की सूची जारी कर दी है. लविवि से संबद्ध 176 कॉलेजों के लिए 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बुधवार को परीक्षा केंद्रों के साथ ही शिफ्टिंग सूची भी जारी कर दी गई है. - दो आउटसोर्सिंग कंपनियां करेंगी संविदा प्रशिक्षकों की भर्ती
उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टेडियमों में प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए दो एजेंसियों से अनुबंध किया है. दोनों एजेंसियां तीन चरणों में कोचों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करेंगी.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
दो दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ आएंगे जेपी नड्डा...कुख्यात आरोपी बदन सिंह 'बद्दो' की कोठी पर चलेगा बुलडोजर...यूपी पंचायत चुनाव 2021: नए परिसीमन के बाद बदली बाराबंकी की स्थिति...लखनऊ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए केंद्रों की सूची जारी...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10