- हाथरस मामला: जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए SIT को मिला 10 दिन का अतिरिक्त समय
हाथरस कांड की जांच के लिए गठित एसआईटी को रिपोर्ट पेश करने के लिए दिए गए समय में वृद्धि कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर विशेष जांच दल (SIT) को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 दिन का और समय दिया गया है. - ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: जुर्माने के साथ वक्फ बोर्ड का प्रार्थना पत्र मंजूर
काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में जिला जज उमेश चंद्र शर्मा की अदालत ने सुन्नी वक्फ बोर्ड पर तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. मामले में अगली सुनवाई अब 13 अक्टूबर को होगी. - वोट बैंक की चिंता में भाजपा, अनर्गल बयान न देने के निर्देश !
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित गैंगरेप के मामले में योगी आदित्यनाथ की सरकार तत्परता से कार्रवाई कर रही है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार है. हालांकि, केंद्र और यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए यह घटना चिंता का सबब भी बनती जा रही है. - नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा कोवैक्सीन के अंतिम चरण का परीक्षण
कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में अब स्वदेशी 'कोवैक्सीन' के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जी हां! एनआईएमएस से मिली जानकारी के अनुसार कोवैक्सीन के अंतिम चरण का परीक्षण नवंबर में शुरू हो रहा है. - कानपुर: सीएए-एनआरसी हिंसा के आरोपियों पर पुलिस ने लगाई रासुका
यूपी के कानपुर में पुलिस ने दो लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) की कार्रवाई की है. दोनों ने 20 दिसंबर 2019 को कानपुर में सीएए-एनआरसी के विरोध में सरकार विरोधी नारे लगाकर दंगा भड़काने की कोशिश की थी. - वाराणसी: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, लोगों ने ली राहत की सांस
वाराणसी में बिजली कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गई. बिजली कर्मचारी पिछले 1 सितंबर से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं इसकी वजह से पूरे जिले में पानी और बिजली की समस्या से लोग परेशान रहे. अब बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. - प्रतापगढ़: मंदिर निर्माण की खुदाई के दौरान मिली 600 साल पुरानी मूर्ति
प्रतापगढ़ के धई थाने के कोनी गांव में मंदिर निर्माण की खुदाई के दौरान छह सौ साल पुरानी मूर्ति मिली है. प्रशासन ने इसकी जानकारी मिलने के बाद मंदिर निर्माण प्रबंधन से संपर्क किया है. इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दी गई है. ग्रामीण इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं. - लखनऊ : 15 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, इन कक्षाओं की पहले शुरू होगी पढ़ाई
अनलॉक-5 में 15 अक्टूबर से सभी स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है. वहीं इसके लिए स्कूलों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पहले 10 से 12 कक्षा के बच्चों की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी. कक्षा केवल 3 घंटे चलेगी. बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कक्षाओं में बैठाया जाएगा. - आगरा: दिल्ली से इटावा जा रही कार पलटी, एक की मौत 5 घायल
आगरा जिले में मंगलवार देर रात दिल्ली से इटावा जा रही कार का टायर फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर कार पलट गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए. - मैनपुरीः शहीद वीरेंद्र सिंह यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, आज होगा अंतिम संस्कार
अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादी हमले में गुरुवार को शहीद हुए नायब सूबेदार वीरेंद्र सिंह यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात मैनपुरी के पैतृक गांव नानामऊ पहुंचा. वीर सपूत का पार्थिव शरीर देखकर पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया. नम आंखों से ग्रामीणों ने अपने वीर सपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. आज पूरे सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
एक क्लिक में पढ़ें...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए SIT को मिला 10 दिन का अतिरिक्त समय...जुर्माने के साथ वक्फ बोर्ड का प्रार्थना पत्र मंजूर...वोट बैंक की चिंता में भाजपा, अनर्गल बयान न देने के निर्देश...नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगा कोवैक्सीन के अंतिम चरण का परीक्षण...बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म...जानिए अभी तक की अन्य बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें