- पीएम मोदी ने ट्वीट कर बर्थडे पर मांगा गिफ्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 70 साल के हुए. इस अवसर पर उन्हें देश-विदेश से बधाइयां मिलीं. पीएम ने सबका आभार जताते हुए अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्हें अपने जन्मदिन पर क्या उपहार चाहिए. - हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर, तोमर को मिली जिम्मेदारी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. साथ ही खाद्य संस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दे दिया है. - उम्भा नरसंहार मामला: एसआईटी को मिली 3 पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति
सोनभद्र के उम्भा में हुए नरसंहार मामले में एसआईटी ने जांच कर मार्च महीने में 350 पन्नों की रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसमें 8 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. इनमें 3 पुलिस कर्मचारी और आठ अन्य सरकारी विभाग के अधिकारी शामिल थे, जिनमें से 3 पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार ने अभियोजन की स्वीकृति दे दी है. - कृषि बिल पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- किसानों को भ्रमित करने में लगीं कई शक्तियां
कृषि बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों को भ्रमित करने में बहुत सारी शक्तियां लगी हुई हैं. मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि एमएसपी और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी. - आप नेता संजय सिंह को मिला लखनऊ पुलिस का नोटिस, जातिगत सर्वे से जुड़ा है मामला
लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह को 41ए की नोटिस दी है. एसएचओ हजरतगंज अंजनी कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जातिगत सर्वे मामले में संजय सिंह को विवेचना में सहयोग करने के लिए 41ए नोटिस रिसीव कराई गई है. - गायत्री प्रजापति पर दर्ज हुई एक और FIR
दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद गायत्री प्रजापति पर लखनऊ के गोमती नगर थाने में एक और FIR दर्ज हुई है. यह FIR गायत्री की कंपनी के डायरेक्टर ने ही उनके बेटे समेत दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ दर्ज कराया है. - कानपुर: लव जिहाद पीड़िता हुई लापता, परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
कानपुर में लव जिहाद के बढ़ते आरोपों के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार को लव जिहाद पीड़िता लापता हो गई. युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी पक्ष के परिजनों ने बेटी का अपहरण कराया है. इस मामले में पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर दिया है. - राजधानी में 15 अक्टूबर तक धारा 144 लागू, उल्लंघन करना पड़ेगा भारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने 15 अक्टूबर तक राजधानी में धारा 144 लागू करने का एलान कर दिया है. इस दौरान किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम, प्रदर्शन और सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों पर धारा 144, 188 व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. - देवरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव की 16 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
देवरिया के जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव पर पुलिस-प्रशासन का शिकंजा और कस गया. डीएम अमित किशोर ने जिला पंचायत अध्यक्ष की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है. - औरैया: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल
यूपी के औरैया में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है. इस दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया है. घायल बदमाश और सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यहां पढें...यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बर्थडे पर मांगा गिफ्ट...हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर... एसआईटी को मिली 3 पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति...आप नेता संजय सिंह को मिला लखनऊ पुलिस का नोटिस...गायत्री प्रजापति पर दर्ज हुई एक और FIR...पढिए यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें...
यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें