- कोरोना संकट के बीच परीक्षा केंद्रों पर एहतियात के साथ देशभर में नीट का आयोजन
कोरोना वायरस (COVID -19) संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सख्त एहतियात बरते जा रहे हैं. सिलीगुड़ी के 25 परीक्षा केंद्रों पर NEET परीक्षा आयोजित की जाएगी. - बिहार चुनाव : भाजपा दो करोड़ घरों से सुझाव लेकर बनाएगी संकल्प पत्र
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग कभी भी अधिसूचना जारी कर सकता है. इसे देखते हुए राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. भाजपा ने 'आत्मनिर्भर बिहार अभियान' लॉन्च किया है, जिसके जरिए पार्टी ने दो करोड़ घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. - लखनऊ: 13 सितंबर से टॉय ट्रेन से सैर कर सकेंगे चिड़ियाघर आने वाले सैलानी
13 सितंबर से चिड़ियाघर घूमने आने वाले सैलानी टॉय ट्रेन से सैर कर सकेंगे. इसके लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने टॉय ट्रेन को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया है. - उत्तर प्रदेश में 6 IAS अफसरों का हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 IAS अफसरों के तबादले कर दिए. - सांस लेने में तकलीफ के बाद गृहमंत्री अमित शाह एम्स में दोबारा भर्ती
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सांस लेने में परेशानी के बाद दोबारा दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स की ओर से बताया गया है कि रूटीन चेकअप के सिलसिले में उन्हें भर्ती किया गया है. अमित शाह दो अगस्त को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. 14 अगस्त को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. - झांसी : 172 दिनों बाद शुरू हुआ बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन
कोरोना महामारी के कारण बंद रही बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू हो गया है. शनिवार को 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है. बता दें कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस का संचालन 172 दिनों के बाद शुरू हुआ है. - सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने ग्रहण किया कार्यभार
सीतापुर में नवागत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शनिवार शाम को कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन एवं जनता की समस्याओं का तत्परतापूर्वक निस्तारण ही उनकी प्राथमिकता रहेगी. - काला धन : कोरोना-19 ने चालान और राउंड-ट्रिपिंग के तहत की मदद
पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इस वायरस से भारत में 77 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. कोरोना ने मानवीय जीनव के हर पक्ष को प्रभावित किया है. कोरोना ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है. हालांकि कोरोना काल के दौर में राउंड-ट्रिपिंग और इनवॉइसिंग तेजी से वृद्धि देखी गई है. - दिल्ली दंगे पर पूरक आरोप-पत्र : सामाजिक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का समर्थन
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के सिलसिले में दाखिल एक पूरक आरोप-पत्र के बाद माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद के नाम सामने आए हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा यह नृशंसता से भी बदतर है. - UPPRPB ने जारी की जेल वार्डर, कॉन्स्टेबल और फायरमैन लिखित परीक्षा की तिथि
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (upprpb) ने उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में जेल वार्डर (महिला एवं पुरुष), कॉन्स्टेबल घुड़सवार पुलिस और फायरमैन के पदों पर सीधी भर्ती 2016 के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा 19 और 20 सितंबर को ऑफलाइन तरीके से होगी.
एक नजर में पढ़ें देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
कोरोना के बीच एहतियात के साथ देशभर में नीट का आयोजन. लखनऊ में आज से टॉय ट्रेन से सैर कर सकेंगे चिड़ियाघर आने वाले सैलानी. सीतापुर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने ग्रहण किया कार्यभार. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 न्यूज