- बागपत: जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत
बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के चमरावल गांव में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले बुधवार को 4 व्यक्तियों की मौत भी जहरीली शराब पीने की वजह से हो गई थी. - बीएमसी के खिलाफ कंगना की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज दोपहर करीब तीन बजे सुनवाई होनी है. उन्होंने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की है. बुधवार को बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में कथित रूप से अवैध निर्माण को तोड़ दिया था. - आयकर विभाग ने 27.55 लाख करदाताओं को 1.01 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया
इस राशि में 25.83 लाख करदाताओं को 30,768 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर का रिफंड शामिल हैं वहीं 1.71 लाख करदाताओं को 70,540 करोड़ रुपये का कंपनी कर का रिफंड इस दौरान किया गया है. - लखनऊ: ऑनलाइन क्लास के दौरान लविवि के शिक्षक साथ हुई अभद्रता
लखनऊ विश्वविद्यालय(लविवि) के शिक्षकों के साथ ऑनलाइन अभद्रता का मामला सामने आया है. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एक कमेटी गठित कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. - लखनऊ: स्वास्थ्यकर्मी समेत 874 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 11 की मौत
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बुधवार को राजधानी लखनऊ में एक साथ 874 कोरोना संक्रमित मिले. जबकि 11 मरीजों की मौत भी हुई है. - आगरा : 11 सितंबर से होगी डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा
आगरा जिले के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में 11 सितंबर से परीक्षाएं होनी हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कोरोना के मद्देनदर गाइडलाइन जारी की है, जिनका पालन करना विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगा. - पंचायत चुनाव के लिए आयोग ने शुरू की तैयारियां, मई में हो सकते हैं चुनाव
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और पंचायती राज विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारियों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में उपयोग होने वाली स्टेशनरी के खरीद के आदेश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही मई में चुनाव होने के संकेत मिलने लगे हैं. - एलएसी पर तनाव के बीच भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की आज बैठक
भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच मॉस्को में आज बैठक होनी है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा. एलएसी पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं. 45 साल बाद एलएसी पर चीन की ओर से फायरिंग की गई. हालांकि, भारतीय जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. - कन्नौज: 16 साल बाद सरकार ने नीरज हत्याकांड की मांगी रिपोर्ट
कन्नौज जिले के छिबरामऊ में 2004 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता नीरज मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. नीरज हत्याकांड मामले में प्रदेश सरकार ने एक बार फिर रिपोर्ट तलब की है. प्रदेश सरकार के विशेष सचिव ने सभी तथ्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. दंगे के कई दिनों बाद नीरज की ईशन नदी में सिर कटी लाश मिली थी. - लखनऊ: भारत-चीन के बीच तनातनी, अलर्ट पर बख्शी का तालाब एयर फोर्स स्टेशन
भारत चीन सीमा पर बढ़ रही तनातनी को देखते हुए लखनऊ स्थित बख्शी का तालाब एयर फोर्स स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया है. यह स्टेशन चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही हर परिस्थिति से निपटने के लिए यह एयर फोर्स स्टेशन तैयार है.
एक नजर, देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरों पर - बीएमसी
बागपत में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत...बीएमसी के खिलाफ कंगना की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज...ऑनलाइन क्लास के दौरान लविवि के शिक्षक साथ हुई अभद्रता...पंचायत चुनाव के लिए आयोग ने शुरू की तैयारियां...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
![एक नजर, देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरों पर यूपी टॉप 10 न्यूज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8745340-278-8745340-1599712007721.jpg)
यूपी टॉप 10 न्यूज