- आज राजधानी के दौरे पर आ रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई योजनाओं की देंगे सौगात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिन के लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान राजनाथ सिंह लखनऊ को हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. राजनाथ सिंह लखनऊ में 180 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसकी कुल लागत तकरीबन 1,710 करोड़ रुपये है.
- पूर्व सीएम कल्याण सिंह के लिए प्रदेश भर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
यूपी बीजेपी आज दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रदेशभर के सभी मंडल मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से 1,918 मंडलों में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन करके पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
- Weapons in Uttar Pradesh: स्टेटस सिंबल बने लाइसेंसी हथियार, आत्मरक्षा नहीं जान लेने के लिए आ रहे काम
यूपी में लाइसेंसी हथियार स्टेटस सिम्बल बन गए हैं. आत्मरक्षा के लिए दिए जाने वाले लाइसेंसी हथियार जान लेने के काम आ रहे हैं. पुलिस रिकार्ड के अनुसार, लखनऊ में साल 2021 में 8 माह के दौरान 10 से ज्यादा लोगों ने लाइसेंसी शस्त्र का इस्तेमाल अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए किया. इसी तरह कत्ल की घटनाओं में भी लाइसेंसी हथियार इस्तेमाल हुए.
- UP CORONA UPDATE: मंगलवार को मिले कोरोना के 8 नए मरीज, 269 एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 8 नए मरीज मिले, जबकि सुबह तक किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई. वहीं, अब प्रदेश में कोरोना के 269 एक्टिव केस रह गए हैं.
- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के रेट जारी, जानिए क्या है आज कीमत
यूपी में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के दाम जारी कर दिये गए हैं. जानिए... आज मंगलवार को अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम...
- UP WEATHER UPDATE: यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं पहले हुई बारिश के चलते इस वक्त जगह-जगह जलभराव और खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग ने आज मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
- सुप्रीम कोर्ट को आज मिलेंगे 9 नए न्यायाधीश, सीजेआई रमना दिलाएंगे शपथ
देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमना मंगलवार को तीन महिला न्यायाधीश सहित नौ नए न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाएंगे. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या 33 हो जाएगी.
- अक्टूबर-नवंबर में चरम पर होगी तीसरी लहर, तीव्रता एक चौथाई रहने की संभावना
भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर अक्टूबर और नवंबर के बीच चरम पर हो सकती है. लेकिन इसकी तीव्रता दूसरे चरण की तुलना में काफी कम होगी. महामारी के गणितीय प्रारूपन में शामिल एक वैज्ञानिक ने यह बात सोमवार को कही. आईसीएमआर ने भी ऐसे ही संकेत दिए हैं.
- CM के कार्यक्रम में टला बड़ा हादसा, स्टेज पर लगी लाइट में हुआ शॉर्ट सर्किट
मथुरा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम संबोधन के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस दौरान गनीमत रही कि बिजली कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया.
- दुर्घटना में घायल कांस्टेबल को देखकर सीएम योगी ने मदद के लिए रुकवाई फ्लीट
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क किनारे घायल कांस्टेबल को देखकर अपना काफिला रुकवा दिया लेकिन तब तक कांस्टेबल की सिर फटने के कारण मौत हो चुकी थी.
एक क्लिक में पढ़िए... देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबर - lucknow news
आज राजधानी के दौरे पर आ रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई योजनाओं की देंगे सौगात...पूर्व सीएम कल्याण सिंह के लिए प्रदेश भर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबर
प्रदेश की 10 बड़ी खबर