- महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: जानिए क्या लिखा है FIR में, आनंद गिरि को बनाया गया नामजद आरोपी
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. प्रयागराज में नरेंद्र गिरि का शव फांसी से लटका हुआ मिला, साथ ही में एक सुसाइड नोट भी मिला था. वहीं महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में पहली एफआईआर प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाने में दर्ज की गई है. - महंत नरेंद्र गिरि का जाना आध्यात्मिक समाज की अपूरणीय क्षति, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन करने के लिए प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महंत जी के अंतिम दर्शन किए. उन्होंने कहा कि इस घटना से हम सब व्यथित हैं. उन्होंने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि का जाना आध्यात्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है. - जिस सेवादार ने फंदे से उतारा था नरेंद्र गिरि का शव, उसने बताई पूरी स्टोरी
पुलिस के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ. सुसाइड नोट 6-7 पन्नों का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि के बारे में जिक्र है, जिसमें लिखा है - 'मैं सम्मान से जिया, अपमान से नहीं जी पाऊंगा इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं' - कल पोस्टमार्टम के बाद नरेंद्र गिरि को दी जाएगी भू समाधि, सीएम योगी ने किया अंतिम दर्शन
पुलिस के अनुसार महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) का पोस्टमॉर्टम (Post mortem) बुधवार को डॉक्टरों के पैनल से करवाया जाएगा. पोस्टमॉर्टम के बाद उनको भू समाधि दी जाएगी. वहीं सीएम योगी भी प्रयागराज पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी और उनके अंतिम दर्शन किए. - प्रधानमंत्री मोदी को पांच लाख पोस्टकार्ड भेजेंगे भाजपा कार्यकर्ता
प्रदेश भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को उनके कार्य योजना व मजबूत फैसलों के लिए अब पार्टी कार्यकर्ता सीधे पोस्टकार्ड भेजकर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे. बताया गया कि पीएम को करीब 51 लाख पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य निर्धारित है. - नरेंद्र गिरि केस: शिष्य आनंद गिरि गिरफ्तार, डेढ़ घंटे चली पूछताछ
महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत के मामले में लगभग डेढ़ घंटे की पूछताछ के बाद उनके शिष्य आनंद गिरि को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. यूपी पुलिस देर रात उनके आश्रम में पहुंची थी. जानकारी के अनुसार, कुछ देर में पुलिस आनंद गिरि को प्रयागराज लेकर पहुंचेगी. - महंत नरेंद्र गिरि ने हफ्ते भर पहले भी किया था सुसाइड का प्रयास, आज आम जन कर सकेंगे अंतिम दर्शन
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि का शव उनके बाघम्बरी मठ आश्रम में फांसी के फंदे से लटका मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.वहीं उनके पास से मिले सुसाइड नोट में यह जानकारी भी मिली है कि उन्होंने एक हफ्ते पहले भी सुसाइड करने का प्रयास किया था, लेकिन किसी कारणवश उनका इरादा कमजोर पड़ गया था. - ये है बसपा का सोशल मीडिया प्लान, जान कर रह जाएंगे हैरान!
बसपा सुप्रीमो व सूबे की पूर्व सीएम मायावती ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी उन्हीं नेताओं व लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाएगी, जिनकी सोशल मीडिया पर सक्रियता अधिक होगी. इतना ही नहीं उम्मीदवारी की दावेदारी करने वाले नेताओं को अपने सोशल मीडिया एक्सपीरियंस को पार्टी के साथ सांझा करना होगा. - संत समिति ने उठाए सवाल, बोले- ठीक से हस्ताक्षर नहीं कर पाते थे नरेंद्र गिरि तो कैसे लिखा इतना बड़ा सुसाइड नोट
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत की खबर सुनते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी. उनकी मौत को लेकर अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि वह अपना हस्ताक्षर तक ठीक से नहीं कर पाते थे तो आखिर इतना लंबा सुसाइड नोट कैसे लिख सकते हैं. - 4 साल के विकास कार्यों के आधार पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव : हृदय नारायण दीक्षित
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सोमवार को उन्नाव पहुंचे. वे जिले की भगवंत नगर विधानसभा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव हमने जो साढ़े 4 वर्ष में विकास कार्य किए हैं, उसी के आधार पर लड़ेंगे.
महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: जानिए क्या लिखा है FIR में, जानिए देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - लखनऊ खबर
महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: जानिए क्या लिखा है FIR में, आनंद गिरि को बनाया गया नामजद आरोपी...जिस सेवादार ने फंदे से उतारा था नरेंद्र गिरि का शव, उसने बताई पूरी स्टोरी...जानिए देश प्रदेश की बड़ी खबरें...
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें