- प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, चार कर्मचारी झुलसे
राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित छटा मील के पास कुर्सी प्लांट में रविवार की सुबह लगभग आठ के करीब भीषण आग लग गई. आग लगने के दौरान कुर्सी प्लांट की फैक्ट्री में काम कर रहे चार कर्मचारी भी झुलस गए, जिनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. - सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर बोले योगी, प्रदेश में सुरक्षा से लेकर निवेश तक का बना माहौल
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों में टीम वर्क से प्रदेश का विकास तेज हुआ. देश की 44 योजनाओं जिनमें प्रधानमंत्री आवास, विद्युत के कनेक्शन, उज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का बेहतर क्रियान्वयन हुआ. कोरोना के दौरान 15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन 8 महीने तक दिया गया. - कम हो रहा कोरोना का प्रकोप, प्रदेश में मिले 5 संक्रमित मरीज
उत्तर प्रदेश के 35 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. रविवार सुबह कोरोना के सिर्फ पांच मामले प्रदेश में सामने आए. - IPL 2021: चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबले के साथ फिर होगी टूर्नामेंट की शुरूआत
मुंबई की शुरूआत धीमी होती है लेकिन वो टूर्नामेंट के अंत में अपने प्रदर्शन को धार देती है. इस सीजन में वह अपने छठे और सातवें मैच में हावी हुए लेकिन तभी कोरोना के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया. - जनता से बात करके कांग्रेस बनाएगी विधासभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र: सलमान खुर्शीद
कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं और जरूरतों की जानकारी करके चुनावी घोषणा पत्र बनाएगी. यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (salman khurshid) ने शनिवार को प्रयागराज में कही. - संकल्प पत्र का वादा भूली योगी सरकार, अखिलेश सरकार से ज्यादा हुए बिजली के दाम
सस्ती बिजली देने का वादा कर यूपी की सत्ता में काबिज हुई योगी सरकार (Yogi Sarkar) अपना वादा पूरा नहीं कर सकी है. इसके विपरीत बीजेपी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में दो बार बिजली के दाम (electricity price) जरूर बढ़े हैं. मौजूदा वक्त में 300 यूनिट बिजली खर्च करने पर तीन किलोवाट के कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को 1100 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. - कांग्रेस ने फिर बुलाई विधायक दल की बैठक, जाखड़ को मिल सकती है पंजाब की कमान
खबर है कि कांग्रेस पार्टी ने आज फिर से विधायक दल की बैठक बुलाई है. यह बैठक रविवार सुबह होगी, जिसमें सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है. यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी और इसमें हरीश रावत और अजय माकन भी मौजूद रहेंगे. - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में महिलाओं की भागीदारी जरूरी: कल्पना मिश्रा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly elections 2022) में महिलाओं की भागीदारी जरूरी है. यह बात प्रयागराज में बसपा महासचिव सतीश मिश्रा की पत्नी व वरिष्ठ बसपा नेता कल्पना मिश्रा ने कही. - बाहुबली विजय मिश्रा के समर्थन में उतरी निषाद पार्टी, अधिकारियों पर षडयंत्र करने का आरोप
निषाद पार्टी (nishad party) जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्र (bhadohi bahubali mla vijay mishra) के समर्थन में आ गयी है. निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद (sanjat nishad) ने कहा कि विजय मिश्र खिलाफ अधिकारियों ने षडयंत्र किया है. - निरहुआ ने योगी के लिए लिया यू-ट्यूब पर गाया गीत, 'चाहे जितना जोर लगा लो आएंगे फिर योगी ही'
लोक कलाकार हिंदी भोजपुरी आल्हा जैसी विधाओं की कविताओं और गीतों के माध्यम से योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था और जनोपयोगी योजनाओं की तारीफ कर रहे हैं. निरहुआ के अलावा रिपोट कार्ड नाम के फेसबुक पेज पर आल्हा धुन में योगी बाबा बड़े लड़ईया जिन की मार सही न जाए, गीत भी अपलोड किया गया है. लखनऊ के युवा गायक संगीतकार कन्हैया पांडेय का लिखा गीत अपने संगीत के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसके बोल हैं, चारों तरफ है उजियारा अंधेर ना कोई, योगी जैसा यूपी में शेर ना कोई.
पढ़िए देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - today top news
प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, चार कर्मचारी झुलसे...सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर बोले योगी, प्रदेश में सुरक्षा से लेकर निवेश तक का बना माहौल...कम हो रहा कोरोना का प्रकोप, प्रदेश में मिले 5 संक्रमित मरीज...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें