- विवादित ढांचा विध्वंस मामले में दो सप्ताह के लिए टली सुनवाई
विवादित ढांचा विध्वंस मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दो सप्ताह के लिए सुनवाई टाल दी है. पुनरीक्षण याचिका में कुछ दस्तावेजी त्रुटि होने के कारण न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव की एकल सदस्यीय पीठ ने मामले को दो सप्ताह बाद सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने याचियों के अधिवक्ता को दस्तावेजी त्रुटि दूर करने का भी आदेश दिया है. - प्रियंका गांधी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, गोरखपुर की तरह पूरे प्रदेश में फेल है 'मिशन शक्ति'
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर विरोधी लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार के 'मिशन शक्ति' अभियान के बाद भी प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ झूठा प्रचार है. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर में महिलाओं के साथ हुई कुछ आपराधिक घटनाओं का भी जिक्र किया. - पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को और एक दारोगा को लगी गोली, 8 गिरफ्तार
आगरा पुलिस की किरावली में बुधवार सुबह हाथरस के शातिर कालिया गैंग से मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से गोलियां चलीं. दो बदमाशों और एक दारोगा के गोली लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ में घेराबंदी करके 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. - नाबालिग छात्रा ने 5 युवकों पर लगाया रेप और वीडियो वायरल करने का आरोप, FIR दर्ज
बरेली जिले में एक नाबालिग छात्रा ने 5 लड़कों पर रेप का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए उसके बाद ब्लैकमेल करके पीड़िता को अपने दोस्तों के पास भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है. - दो-तीन दिन में आ जाएगी भाजपा विधान परिषद उम्मीदवारों की सूची
विधान परिषद के लिए भाजपा जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. उत्तर प्रदेश में परिषद की 12 सीटों पर निर्वाचन के लिए भाजपा के यूपी के शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर मंथन करके संभावित नामों की सूची तैयार की है. - भाजपा विधायक और उनकी पत्नी समेत 9 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
सुलतानपुर में लंभुआ भाजपा विधायक, उनकी पत्नी और समर्थकों पर आचार संहिता का उल्लंघन करने एवं सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई आरोप लगे हैं. इस संबंध में विशेष अदालत ने इनके खिलाफ वारंट जारी किया है. मामले में सुनवाई के लिए आगामी 25 जनवरी की तारीख तय की गयी है. - कल राज्यपाल करेंगी फिरोजाबाद का दौरा, तैयारियों में जुटे ऑफिसर
फिरोजाबाद में गुरूवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दौरे पर रहेंगी. राज्यपाल का कार्यक्रम सुनिश्चित है. उनके कार्यक्रम के मुताबिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. - मंदिर निर्माण में चंदा देना गुनाह नहींः इकबाल अंसारी
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर इकबाल अंसारी पहले भी मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले कंट्टरपंथियों को कड़ा जवाब दे चुके हैं. इनके वालिद मरहूम हाशिम अंसारी लंबे समय तक बाबरी के हक की लड़ाई लड़ते रहे हैं. लेकिन जिंदगी के आखिरी पलों में उन्होंने रामलला के प्रति नरमी दिखायी थी. इसके बाद उनके बेटे इकबाल अंसारी भी उन्ही की राह पर चल पड़े हैं. - TMC सांसद के वायरल वीडियो से गुस्से में विहिप, कहा, उच्च सदन से बहिष्कृत हो बनर्जी
विहिप ने सांसद कल्याण बनर्जी की टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि बनर्जी ने देवी सीता और भगवान राम पर अपमान जनक टिप्पणी कर मर्यादा का उल्लंघन किया है. ऐसे लोगों पर हिन्दू धर्मावलम्बियों को भड़काने का मुकदमा और उच्च सदन से बहिष्कृत किया जाना चाहिये. - ट्विटर पर हुआ ट्रेंड 'मुख्तार पर मेहरबान प्रियंका'
बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी और पंजाब की पुलिस आमने-सामने है. एक तरफ जहां यूपी पुलिस मुख्तार को प्रदेश में लाने का लगातार प्रयास कर रही है तो वहीं पंजाब की जेल में मुख्तार को हर बार किसी न किसी कारण से रोक दिया जाता है. ऐसे में पंजाब में कांग्रेस की सरकार होने की वजह से प्रियंका पर मुख्तार को संरक्षण देने का आरोप भी लग रहा है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - विवादित ढांचा विध्वंस मामला
विवादित ढांचा विध्वंस मामले में दो सप्ताह के लिए टली सुनवाई...नाबालिग छात्रा ने 5 युवकों पर लगाया रेप और वीडियो वायरल करने का आरोप, FIR दर्ज...कल राज्यपाल करेंगी फिरोजाबाद का दौरा, तैयारियों में जुटे ऑफिसर...ट्विटर पर हुआ ट्रेंड 'मुख्तार पर मेहरबान प्रियंका'...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10