- राहुल ने उठाया सैन्य ट्रक और प्रधानमंत्री के जहाज का मुद्दा, जारी किया वीडियो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से लगातार चीन के साथ सीमा विवाद का मामला उठाया जा रहा है. वहीं अब राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि जवानों को नॉन बुलेटप्रूफ गाड़ियों में भेजा जा रहा है. - लखनऊः कड़ी सुरक्षा के बीच हाईकोर्ट लाया जाएगा हाथरस पीड़िता का परिवार
हाथरस में युवती के साथ कथित गैंगरेप व हत्या के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए 12 अक्टूबर को उच्च अधिकारियों को कोर्ट में तलब किया है. इसके साथ ही पीड़िता के परिवार को भी बुलाया गया है. - महिला सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय सख्त, नए दिशा-निर्देश जारी
महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर केंद्र सख्त रूख अपना रहा है. गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी कर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में पुलिस की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. - अलीगढ़: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस पलटी, तीन की मौत 25 घायल
अलीगढ़ के सिमरौठी के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह हादसा हो गया. यहां बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 25 लोगों के घायल होने की सूचना है. बस में 45 यात्री सवार थे. यह लग्जरी बस से कानपुर से दिल्ली जा रही थी. मरने वालों की पहचान की जा रही है. - कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, दो की मौत 5 घायल
कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है. - बिहार चुनाव : मोदी-नीतीश के अलावा राहुल और ठाकरे होंगे स्टार प्रचार
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचारकों के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम दिए गए हैं. - जम्मू-कश्मीर : कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के चिंगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए है. - योगी कैबिनेट का फैसला: पीपीपी मॉडल पर संचालित होंगे सरकारी पॉलिटेक्निक और ITI संस्थान
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में सात प्रस्तावों को मंजूरी दी है. वहीं इस बैठक में सरकारी पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थानों को पीपीई मॉडल पर संचालित करने के भी निर्देश दिए गए हैं. - चलती गाड़ी में गैंगरेप की कोशिश, पीड़िता को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर फेंका
सगे भांजे ने दोस्त के साथ मिलकर चलती गाड़ी में मामी के साथ मुंह काला करने का असफल प्रयास किया. असफल होने पर दरिंदों ने दांतों से काट कर महिला को बुरी तरह घायल कर दिया. घायल महिला को आरोपियों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फेंक दिया और फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा करके दोनों दरिंदों को पकड़ लिया और हवालात में डाल दिया. पीड़िता को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. - उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी बॉलीवुड को दिखाएगी एक नई राह: नलिन सिंह
फिल्म एक्टर और डायरेक्टर नलिन सिंह का कहना है कि यूपी में फिल्मसिटी बनने से बॉलीवुड को काफी लाभ मिलेगा. इस संबंध में ईटीवी भारत ने इस मुद्दे पर उनसे खास बातचीत की.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
राहुल ने उठाया सैन्य ट्रक और प्रधानमंत्री के जहाज का मुद्दा...कड़ी सुरक्षा के बीच हाईकोर्ट लाया जाएगा हाथरस पीड़िता का परिवार...महिला सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय सख्त...यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस पलटी...जानिए अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें