- हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने राहुल-प्रियंका रवाना, नोएडा बॉर्डर पर फोर्स तैनात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल के हाथरस जाने की सुगबुगाहट के चलते डीएनडी बॉर्डर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. यूपी पुलिस दिल्ली से नोएडा आने वाली हर गाड़ी को चेक कर रही है. वहीं जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी और राहुल हाथरस के लिए रवाना हो चुके हैं. - बलरामपुर : गैंगरेप पीड़िता का रात में ही कर दिया अंतिम संस्कार
बलरामपुर जिले में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्रा के परिजनों के मुताबिक पहले लड़की का अपहरण किया गया, जिसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. गंभीर हालत में घर पहुंची पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान परिजनों ने शव को पीएसी और स्थानीय पुलिस की सुरक्षा के बीच गैंसड़ी बाजार में स्थित एक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करा दिया. इस मामले में दो नामजद युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. - बुलंदशहर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बुलंदशहर जिले में एक नाबालिग के साथ उसके ही पड़ोसी ने कथित रूप से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. - बुलंदशहर-बलरामपुर के बाद अब आजमगढ़ में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी
आजमगढ़ जिले में 6 वर्षीय बच्ची के साथ उसके गांव के ही युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. - फिरोजाबाद: एक्सप्रेस-वे पर प्राइवेट बस पलटी, 18 यात्री घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सिरसागंज इलाके में सड़क हादसा हो गया. यहां अनियंत्रित बस रैलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी. इस हादसे में 18 यात्री घायल हो गए. - पहले चरण की 71 सीटों पर नामांकन आज से, मतदान 28 को
पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा. पहले चरण की अधिसूचना आज जारी होगी. इसमें नामांकन की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. - हाथरस गैंगरेप: प्रशासन का तानाशाह पूर्ण रवैया जारी, पीड़िता के गांव को जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी
हाथरस में गैंगरेप का शिकार हुई युवती की मौत के बाद उसका जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. गुरुवार को पुलिस ने एनएच- 93 से पीड़िता के गांव को जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर दी है. मीडिया को भी गांव तक पहुंचने की छूट नहीं दी गई है. - गोरखपुर: सांसद रवि किशन को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा, सीएम योगी का जताया आभार
गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बॉलीवुड में ड्रग्स के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले रवि किशन को Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इस बात की जानकारी खुद रवि किशन ने ट्वीट करके दी है. - सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगा पर्सनल लॉ बोर्ड : सचिव जिलानी
सीबीआई कोर्ट के फैसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने भी निराशा जाहिर की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए एआईएमपीएलबी के सचिव जफरयाब जिलानी ने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सुनाया गया फैसला गलत है. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर डाली गई याचिका खारिज
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और परिसर को मस्जिद मुक्त बनाने की मांग को लेकर 25 सितंबर को न्यायालय के सिविल जज सीनियर डिवीजन छाया शर्मा की कोर्ट में याचिका डाली गई. बुधवार दोपहर 2:35 पर याचिका की सुनवाई वादी पक्ष द्वारा साक्ष्य रखे गए. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट में जो दस्तावेज रखे गए, उसे पूरा न मानते हुए कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी. वादी पक्ष का कहना है कि वे अब हाईकोर्ट जाएंगे.
एक क्लिक में पढ़ें देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने राहुल-प्रियंका रवाना...बलरामपुर गैंगरेप पीड़िता का रात में ही कर दिया अंतिम संस्कार...बुलंदशहर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार...आजमगढ़ में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें