- बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट का फैसला, सभी आरोपी बरी
बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है.फैसला पढ़ते हुए जज ने कहा कि घटना अचानक हुई थी. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. - सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद यूपी में हाई अलर्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित सीबीआई कोर्ट से बाबरी विध्वंस का बुधवार को फैसला सुना दिया है. इसके बाद पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट कर दिया गया है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. - हाथरस गैंगरेप मामला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गिरफ्तार
हाथरस गैंगरेप को लेकर सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं पर VVIP गेस्ट हाउस के सामने पुलिस ने लाठियां बरसाईं. वहीं पुलिस ने अजय कुमार लल्लू सहित सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. - हाथरस गैंगरेप: पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात, कठोरतम कार्रवाई के दिए निर्देश
हाथरस गैंगरेप घटना की गूंज पीएमओ तक पहुंच गई है. इलाज के दौरान मौत के बाद विपक्षी दलों ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए जोरदार हमला बोला है. इसके बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना का संज्ञान लिया और पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से बात की. पीएम ने सीएम योगी को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसकी सीएम योगी ने ट्वीट करके खुद जानकारी दी है. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर सुनवाई कुछ ही देर में
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मालिकाना हक को लेकर कुछ ही देर बाद कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. इसके लिए वादी पक्ष को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं. - बाबरी विध्वंस मामले पर इकबाल अंसारी ने कहा, अब खत्म कर देना चाहिए सारे मुकदमे
बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. इस मामले में बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब इस मुकदमे को खत्म कर दिया जाना चाहिए और सारे आरोपियों को बरी कर दिया जाना चाहिए. - हाथरस गैंगरेप: प्रियंका ने सीएम योगी से मांगा इस्तीफा, अखिलेश, मायावती-राहुल ने भी साधा निशाना
हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार करा दिया गया, जबकि परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं थे. वहीं इस मामले पर अब पुलिस के इसी रवैये पर विपक्ष आगबबूला है. - कानपुर: पुलिस की मार से किसान की टूटी पसली
कानपुर जिले के घाटमपुर थाना पुलिस के ऊपर एक किसान ने बेहद बर्बरता से पीटने का आरोप लगाया है. किसान का कहना है कि पुलिस ने बर्बरता के साथ उसकी पिटाई की, जिससे उसकी पसली टूट गई. घटना के बाद पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए. इस घटना की शिकायत पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी से की है. - हाथरस गैंगरेप : सीएम योगी ने किया एसआईटी का गठन
हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन ने गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाथरस की घटना पर जांच हेतु तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है. - हाथरस गैंगरेप: आधी रात को पीड़िता का किया अंतिम संस्कार, पुलिस ने पिता को घर में कर दिया था बंद
हाथरस गैंगरेप पीड़िता का शव देर रात उसके गांव पहुंचा और ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच प्रशासन ने गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया.
यहां पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - उत्तर प्रदेश खबर
बाबरी विध्वंस मामले में सभी आरोपी बरी, लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने सुनाया फैसला....सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद यूपी में हाई अलर्ट...हाथरस गैंगरेप मामले में पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात...श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर सुनवाई कुछ ही देर में...कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गिरफ्तार...पढ़ें बड़ी खबरें....
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.